Gariyaband Road Accident: सरपंच उम्मीदवार की ट्रक से कुचलकर मौत.. पति के साथ बाइक पर सवार थी कुसुमा चंद्राकर, गांव में शोक की लहर..
घटना की सूचना मिलते ही देवभोग पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ट्रक चालक और दुर्घटना के अन्य पहलुओं की गहन जांच कर रही है। इस दर्दनाक हादसे के बाद कुसुमा चंद्राकर के गृह ग्राम में शोक की लहर दौड़ गई।
Sarpanch candidate dies in road accident | Image- IBC24 News File
Sarpanch candidate dies in road accident: गरियाबंद: जिले के देवभोग थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें कोड़की पारा की सरपंच प्रत्याशी कुसुमा चंद्राकर की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा शुक्लीभाठा नवीन के पास एक मोड़ पर हुआ।
साहसखोल निवासी देवानंद चंद्राकर अपनी पत्नी कुसुमा चंद्राकर को बाइक पर बिठाकर दूसरे गांव जा रहे थे। जैसे ही वे शुक्लीभाठा नवीन के पास पहुंचे, अचानक सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस भयानक टक्कर में कुसुमा चंद्राकर ट्रक के नीचे आ गईं और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
Sarpanch candidate dies in road accident: घटना की सूचना मिलते ही देवभोग पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ट्रक चालक और दुर्घटना के अन्य पहलुओं की गहन जांच कर रही है। इस दर्दनाक हादसे के बाद कुसुमा चंद्राकर के गृह ग्राम में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों और ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और उचित कार्रवाई की मांग की है।
No products found.
Last update on 2025-12-03 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



