Dever Bhabhi News: भाभी पर अवैध संबंध का शक, देवर ने गले में कुल्हाड़ी से वारकर की हत्या, गिरफ्तार
Dever killed Bhabhi: आज शाम खेत से वापस आने के बाद देवर व भाभी के बीच फिर से झगड़ा हुआ। इसी बीच आरोपी देवर ने घर में रखी कुल्हाड़ी को उठाकर अपनी भाभी के गले में ताबड़तोड़ वार कर दिया।
Dever Bhabhi News: राजिम। राजिम के छुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करचाली में देवर ने अपनी ही भाभी का कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वारकर हत्या कर दी। घटना देर शाम की बताई जा रही है। जहां पर आरोपी हेमनारायण निषाद ने अपनी भाभी सतरूपा निषाद की कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी है।
परिजनों के बताए अनुसार आरोपी को अपनी भाभी का दूसरे युवक के साथ अवैध संबंध होने की बात पता चली थी। जिसके चलते कल शाम को देवर भाभी के बीच झगड़ा भी हुवा था। आज शाम खेत से वापस आने के बाद देवर व भाभी के बीच फिर से झगड़ा हुआ। इसी बीच आरोपी देवर ने घर में रखी कुल्हाड़ी को उठाकर अपनी भाभी के गले में ताबड़तोड़ वार कर दिया।
कुल्हाड़ी के वार से भाभी दौड़ते हुए घर के बाहर निकली जहां पर वह अपनी जान बचाने की गुहार लगाने लगी,लेकिन देवर ने पीछे से आकर फिर से कुल्हाड़ी से अपनी भाभी के गले पर वार कर दिया। जिससे उसकी भाभी वहीं पर ढेर होकर गिर गईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक सहित छुरा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया, छुरा थाना पुलिस पूरे घटना की जांच में जुट चुकी है।
read more: कर्नाटक में कोविड-19 के 173 नए मामले, दो लोगों की मौत

Facebook



