‘शराबबंदी हुई तो कांग्रेस को आगामी चुनाव में नहीं मिलेंगे वोट! टीएस​ सिंहदेव बोले- ऐसा कह रहे लोग

TS Singhdeo on liquor ban in Chhattisgarh: TS Singhdeo on liquor ban in Chhattisgarh: शराबबंदी के सवाल पर कहा है कि मैं तो शराब का सेवन नहीं करता और बाकी लोग मेरे जान पहचान के जो लोग करते हैं। वे लोग कह रहे हैं कि बाबा अगर शराबबंदी हुई तो कांग्रेस को आगामी चुनाव में वोट नहीं देंगे।

‘शराबबंदी हुई तो कांग्रेस को आगामी चुनाव में नहीं मिलेंगे वोट! टीएस​ सिंहदेव बोले- ऐसा कह रहे लोग

TS Singhdeo on liquor ban in Chhattisgarh

Modified Date: April 15, 2023 / 07:11 pm IST
Published Date: April 15, 2023 6:50 pm IST

TS Singhdeo on liquor ban in Chhattisgarh: रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए शराबबंदी के सवाल पर कहा है कि मैं तो शराब का सेवन नहीं करता और बाकी लोग मेरे जान पहचान के जो लोग करते हैं। वे लोग कह रहे हैं कि बाबा अगर शराबबंदी हुई तो कांग्रेस को आगामी चुनाव में वोट नहीं देंगे। मंत्री ने कहा कि शराब से घरेलू हिंसा हो रही है, समाज में सामाजिक कुरीतियां बढ़ रही हैं, लोगों का खर्चा बढ़ रहा है, और महिलाएं शराबंदी को लेकर लगातार आंदोलन कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारे घोषणा पत्र में आदिवासी विकासखण्ड को छोड़कर बाकी जगह शराबबंदी करने की बात लिखी हुई थी, लेकिन बाकी जगह भी अब मुश्किल दिखायी दे रहा है।

read more:  Dhar news: कपास बीनने गए ग्रामीणों पर तेंदुए ने किया हमला, इलाके में मची अफरातफरी

मुख्यमंत्री बनने की इच्छा वाले सवाल पर

स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के साथ राजिम विधायक अमितेश शुक्ल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री बनने की इच्छा वाले सवाल पर कहा कि हर व्यक्ति जिम्मेदारी उठाना और मुख्यमंत्री बनना चाहता है। सभी के मन में यह बात रहती है, राजिम विधायक अमितेश शुक्ल भी मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, यदि आपको मौका मिले तो आप भी मुख्यमंत्री बनना चाहेंगे। वैसे ही मेरी भी इच्छा है अगर मुझे मौका मिले तो मैं भी जिम्मेदारी उठाने की कोशिश करूंगा। जिम्मेदारी मिले तो उसे पूरा करने का प्रयास करूँगा।

 ⁠

read more: बीजेपी को एक और बड़ा झटका: पार्टी छोड़ने वालों की लगी कतार, ‘फाइटर रवि’ ने दिया इस्तीफा 

2023 का चुनावी घोषणा पत्र

आगे वहां पर उपस्थित पत्रकारों ने उनसे जब पूछा कि 2018 का घोषणा पत्र आपके द्वारा तैयार किया गया था, क्या इस बार 2023 का भी चुनावी घोषणा पत्र आपके द्वारा तैयार किया जाएगा। तो इस बात पर स्वास्थ्य मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि अब तो समय नहीं बचा है, और मुझे जिम्मेदारी भी इस बार नहीं मिली है। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव आज राजिम के छुरा नगर पहुंचे। जहां पर उन्होंने स्थानीय विश्राम गृह में लोगों की समस्याएं सुनकर उनका त्वरित निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित भी किया।

read more: मुख्यमंत्री बनने की इच्छा से लेकर शराबबंदी तक हर मुद्दे पर टीएस​ सिंहदेव ने दिया बेबाक जवाब, जानें आखिर उन्होंने क्या कहा? 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com