Pendra news: आमरण अनशन पर बैठे एक ही परिवार के सदस्य, 40 सालों से लगा रहे मदद की गुहार
आमरण अनशन पर बैठे एक ही परिवार के सदस्य, 40 सालों से लगा रहे मदद की गुहार All the members of the same family sitting on fast unto death
All members of same family on fast unto death to get a share of ancestral land
पेंड्रा। मरवाही में पैतृक जमीन मे अपना हिस्सा पाने के लिए एक परिवार के सभी सदस्य आमरण अनशन पर बैठ गए है। पीड़ित परिवार को उनके हिस्से की ज़मीन नहीं मिल पा रही है। दरअसल पूरा मामला मरवाही तहसील के परासी गांव का है, जहां के रहने वाले अनिल कुमार और उसके परिवार के सदस्यों की पैतृक भूमि है।
Read more: जहरीला हुआ इस फेमस तलाब का पानी, आप भी करते हैं यूज तो हो जाइए सावधान
पीड़ित परिवार का कहना है कि उसके पिता के तीन भाइयों के परिवार में पैतृक भूमि का तीन हिस्सा होना था, जिसके लिए 30 साल पहले न्यायालय ने आदेश भी किया था। जमीन के तीन हिस्से में से एक हिस्सा उनको मिलना था, लेकिन पारिवारिक विवाद के कारण नहीं मिला। पिछले 40 सालो से उनके और उनके परिवार के सदस्यो के द्वारा तहसील कार्यालय और एसडीएम कार्यालय का चक्कर काटने के बाद भी उनको उनकी जमीन नहीं मिली, जिससे त्रस्त होकर आज अनिल कुमार अपने परिवार सहित मरवाही तहसील कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।
Read more: सुर्खियों में आया पण्डोखर धाम, पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज को मिली जान से मारने की धमकी
पीड़ित परिवार के सदस्यों ने पूरे मामले की शिकायत जिले की कलेक्टर से भी की है, इसके अलावा पीड़ित परिवार के सदस्यों ने समस्या का निराकरण न होने पर आत्मदाह की चेतावनी भी दी है। अब देखने वाली बात होगी कि कब तक प्रशासन इस पीड़ित परिवार को उनके हक की जमीन दिला पाता है। IBC24 से शरद अग्रवाल की रिपोर्ट

Facebook



