Long traffic jam between National Highway Jagdalpur and Bijapur
बीजापुर। बे मौसम बारिश इन दिनों लोगों को गर्मी से रहात तो मिल रही है, लेकिन सड़कों पर आने-जाने वाले लोगों के लिए परेशानी भी खड़ी कर रही है। इस कड़ी में आज राष्ट्रीय राज मार्ग जगदलपुर औऱ बीजापुर के बीच जांगला में जम कर बारिश हुई।
read more: स्कूल की छत पर काम कर रहा था मजदूर, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान
इस बारिश से सड़क पर पेड़ गिर गया, जिसके चलते आवागमन बंद है। सड़क के दोनों औऱ यात्री बस समते कई वाहनों की कतार लगी हुई है। बहराल टीम मार्ग बहाल कराने में जुटी हुई है। IBC24 से संतोष तिवारी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें