Latest Viral Video: सुरक्षा के साथ सेवा भी.. मंदिर में फैला बारिश का पानी तो सफाई में जुट गई ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी, हो रही तारीफ, देखें Video..

Latest Viral Video: सुरक्षा के साथ सेवा भी.. मंदिर में फैला बारिश का पानी तो सफाई में जुट गई ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी, हो रही तारीफ, देखें Video

  • Reported By: Sharad Agrawal

    ,
  •  
  • Publish Date - August 12, 2024 / 06:26 PM IST,
    Updated On - August 12, 2024 / 06:26 PM IST

Female policeman cleaned the temple Viral Video

This browser does not support the video element.

 

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा में स्थित ज्वालेश्वर महादेव मंदिर में एक महिला पुलिसकर्मी का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। (Female policeman cleaned the temple Viral Video) वीडियों में पुलिसकर्मी सुरक्षा के साथ सेवा भाव का भी परिचय देते नजर आ रही हैं। ऐसे में जिस किसी ने भी महिला पुलिसकर्मी को भक्तों की सेवा में साफ-सफाई करते हुए देखा तो उन्होंने उनकी तारीफ के।

D Letter Hindu Baby Girl Names: ‘डी’ से शुरू होने वाले बेटियों के सबसे यूनिक और मीनिंगफुल नाम, यहां देखें पूरी लिस्ट

दरअसल मंदिर परिसर में छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला पुलिस बल से पदस्थ अनीता मिश्रा की ड्यूटी गर्भगृह के बाहर श्रद्धालुओं को सुरक्षित ढंग से महादेव के दर्शन कराने के लिए लगाईं गई थी। ऐसे में ज्वालेश्वर महादेव भगवान के बाहर नंदी की प्रतिमा में लोग जलाभिषेक करते रहें, जिससे वहां बार-बार पानी भर जाता रहा। इसके साथ ही नारियल और अन्य टुकड़े नंगे पैर आने वाले श्रद्धालुओं के पैर में चुभते रहे।

CM Kejriwal Letter Leak: जेल से कोई खत नहीं लिख पाएंगे CM केजरीवाल!.. तिहार जेल के अधीक्षक की चेतावनी.. कर रहे विशेषाधिकार का दुरूपयोग

इससे हो रही असुविधा को देखते हुए पुलिस आरक्षक अनीता मिश्रा ने पूरे समय सफाई पर भी ध्यान देती रही और खुद ही पूरे टाइम वहां जमा पानी को बाहर भी झाड़ू और वाइपर से बाहर निकालती रही। (Female policeman cleaned the temple Viral Video) सुरक्षा ड्यूटी के साथ ही साथ बीच-बीच में सफाई करते महिला पुलिसकर्मी को वर्दी में ऐसा करते देख लोग भी जिला पुलिस और महिला पुलिस कर्मी की जमकर तारीफ करते रहे। वही यह वीडियो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है और इसकी तारीफ़ भी हो रही है..

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp