GPM Latest News: नप गया रिश्वतखोर पटवारी.. कलेक्टर ने किया निलंबित, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था Video
कलेक्टर प्रियंका महोबिया ने जांच के बाद पटवारी को निलंबित तो कर दिया है पर जिले में पटवारियों की रिश्वत खोरी के मामले कम नहीं हो रहे हैं।
GPM Latest News
गौरेल-पेंड्रा-मरवाही: घूसखोर पटवारी को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है। आरोपी पटवारी का वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा था जिसके बाद प्रशासन की यह कार्रवाई सामने आई है।
बता दें कि जिले के पेंड्रा तहसील के बंधी गांव का पटवारी विजय प्रताप सिंह का 4 हजार की रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल वायरल हुआ था। जिसमे पटवारी विजय प्रताप सिंह पेंड्रा के रहने वाले किसान विनोद अग्रवाल से जमीन की चौहद्दी बनाने के नाम पर 4000 की रिश्वत ले रहा था बताया जा रहा है कि पटवारी भूमि के चौहद्दी के बदले घूस मांग रहा था। जिससे किसान परेशान होकर वीडियो बना लिया।
कलेक्टर प्रियंका महोबिया ने जांच के बाद पटवारी को निलंबित तो कर दिया है पर जिले में पटवारियों की रिश्वत खोरी के मामले कम नहीं हो रहे हैं। राज्य शासन की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का असर राज्य कर्मचारियों पर नहीं दिख रहा है। आचार संहिता में भी पटवारी कार्य के बदले खुले आम अवैध वसूली करने में लगे है। इसके पहले भी कलेक्टर ने बड़े झाड़ का जंगल मद की जमीन के घोटाले के मामले में एक पटवारी को निलंबित किया था पर इतने बड़े मामले के बावजूद उसकी कुछ दिनों में ही बहाल कर दिया गया था ऐसे में भ्रष्टाचार जिले में थमने का नाम नहीं ले रहा है।
शरद अग्रवाल IBC24

Facebook



