GPM Student Death News: होली मनाने हॉस्टल से घर पहुंचे आदिवासी छात्र की मौत.. छात्रावास प्रबंधन पर बीमारी की खबर छिपाने का आरोप

गौरेला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, स्कूल के प्रिंसिपल अमित कुमार पायल ने बताया कि शिवम सिंह होली की छुट्टी लेकर घर गया था। छुट्टी पर जाने से पहले हॉस्टल प्रबंधन ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया था, जिसमें कोई गंभीर बात सामने नहीं आई थी। घर पहुंचने के बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई।

  •  
  • Publish Date - March 13, 2025 / 08:43 PM IST,
    Updated On - March 13, 2025 / 08:43 PM IST

GPM School Student Death News || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • हॉस्टल में लापरवाही से आदिवासी छात्र की मौत, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप
  • बीमार छात्र की जानकारी छुपाई, घर पहुंचते ही बिगड़ी हालत, रास्ते में मौत
  • एकलव्य विद्यालय अधीक्षक निलंबित, गौरेला पुलिस ने जांच शुरू की

GPM School Student Death News: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले के लाटा स्थित एकलव्य आदर्श संयुक्त आवासीय विद्यालय के हॉस्टल में प्रबंधन की लापरवाही के कारण एक आदिवासी छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र के परिजनों का आरोप है कि छात्र पहले से ही बीमार था, लेकिन इसकी जानकारी उनसे छुपाई गई। होली की छुट्टी मनाने जब वह घर पहुंचा, तो उसकी हालत अचानक गंभीर हो गई। उसे तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां से भी डॉक्टरों ने उसे बिलासपुर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

Read More: Chhattisgarh B.Ed. Candidate Protest: रायपुर में फिर जमे प्रदर्शनकारी BEd अभ्यर्थी.. नहीं मनाएंगे होली, धरना स्थल पर करेंगे होलिका दहन

मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने आदिवासी विभाग गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के अधीक्षक रामबिलास को लापरवाही के आरोप में निलंबित करने की अनुशंसा की है। यह घटना 11 मार्च को कक्षा 9वीं में पढ़ने वाले छात्र शिवम सिंह की मौत से संबंधित है। परिजनों का कहना है कि बच्चे के शरीर में खून की कमी थी और घटना से 3 दिन पहले से ही उसकी तबीयत खराब थी, लेकिन इसकी कोई जानकारी उन्हें नहीं दी गई।

GPM School Student Death News: गौरेला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, स्कूल के प्रिंसिपल अमित कुमार पायल ने बताया कि शिवम सिंह होली की छुट्टी लेकर घर गया था। छुट्टी पर जाने से पहले हॉस्टल प्रबंधन ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया था, जिसमें कोई गंभीर बात सामने नहीं आई थी। घर पहुंचने के बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई।

1. क्या छात्र शिवम सिंह की बीमारी के बारे में हॉस्टल प्रबंधन को पहले से जानकारी थी?

परिजनों का आरोप है कि छात्र की तबीयत पहले से खराब थी, लेकिन इसकी सूचना उन्हें नहीं दी गई। वहीं, स्कूल प्रशासन का कहना है कि छुट्टी से पहले किए गए स्वास्थ्य परीक्षण में कोई गंभीर समस्या नहीं पाई गई थी।

2. इस मामले में अब तक क्या कार्रवाई हुई है?

कलेक्टर ने स्कूल अधीक्षक रामबिलास को लापरवाही के आरोप में निलंबित करने की अनुशंसा की है। वहीं, गौरेला पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

3. क्या आगे और किसी के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है?

जांच के बाद यदि अन्य कर्मचारियों या अधिकारियों की लापरवाही साबित होती है, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है।