GPM School Student Death News || Image- IBC24 News File
GPM School Student Death News: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले के लाटा स्थित एकलव्य आदर्श संयुक्त आवासीय विद्यालय के हॉस्टल में प्रबंधन की लापरवाही के कारण एक आदिवासी छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र के परिजनों का आरोप है कि छात्र पहले से ही बीमार था, लेकिन इसकी जानकारी उनसे छुपाई गई। होली की छुट्टी मनाने जब वह घर पहुंचा, तो उसकी हालत अचानक गंभीर हो गई। उसे तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां से भी डॉक्टरों ने उसे बिलासपुर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने आदिवासी विभाग गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के अधीक्षक रामबिलास को लापरवाही के आरोप में निलंबित करने की अनुशंसा की है। यह घटना 11 मार्च को कक्षा 9वीं में पढ़ने वाले छात्र शिवम सिंह की मौत से संबंधित है। परिजनों का कहना है कि बच्चे के शरीर में खून की कमी थी और घटना से 3 दिन पहले से ही उसकी तबीयत खराब थी, लेकिन इसकी कोई जानकारी उन्हें नहीं दी गई।
GPM School Student Death News: गौरेला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, स्कूल के प्रिंसिपल अमित कुमार पायल ने बताया कि शिवम सिंह होली की छुट्टी लेकर घर गया था। छुट्टी पर जाने से पहले हॉस्टल प्रबंधन ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया था, जिसमें कोई गंभीर बात सामने नहीं आई थी। घर पहुंचने के बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई।