Pendra news: पत्नी को गैर मर्द के साथ ऐसी हरकत करते देख बौखलाया पति, पकड़ा गर्दन और..
Seeing the wife talking, the husband killed the young man गैर मर्दों के साथ ऐसी हरकत करती थी पत्नी, बौखलाए पति ने पकड़ा गर्दन और मरोड़कर..
Husband Demands dowry
Husband killed the young man: पेंड्रा। पत्नि से बात करते हुए देखकर आक्रोशित शराबी पति के द्वारा एक व्यक्ति की हत्या कर लाश तालाब में छिपाने वाले आरोपी को एडीजे गौरेला कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनायी है। दरअसल, मामला 20 फरवरी 2021 को गौरेला थाना के कोरजा गांव का है, जहां अजय कौल की लाश गांव के तालाब में मिली थी। जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गर्दन तोड़कर हत्या किये जाने की पुष्टि हुई थी।
read more: Pendra news : बेरहम नाती..! अपनी इस इच्छा को पूरी करने नानी पर ढाया जुर्म, मिली आजीवन कारावास की सजा
इस मामले में खुलासा हुआ था कि गांव में ईंटा भट्टा में काम करने वाला अजय कौल घटना के दिन एक महिला से बात कर रहा था, जिस दौरान उसका पति आरोपी रेचकु आ गया, जोकि शराब पिये हुये था। पत्नी को बात करते हुये देख उसने अपनी पत्नि को भी डांटा और आरोपी से विवाद होने के बाद उसकी गर्दन तोड़कर हत्या कर दिया और लाश को दर्री तालाब में छिपा दिया।
पुलिस ने बाद में आरोपी को गिरफ्तार किया। इस मामले पर फैसला सुनाते हुये एडीजे गौरेला किरण थवाईत ने आरोपी रेचकु उर्फ रमेष कोल को आजीवन कारावस की सजा सुनायी है। इसमें शासन की ओर से पैरवी अतिरिक्त लोक अभियोजक पंकज नागाईच ने किया।

Facebook



