The woman accused the army jawan for physical exploitation
The woman accused the army jawan for physical exploitation: पेंड्रा। आर्मी के एक जवान के खिलाफ दैहिक षोशण का मामला युवती ने दर्ज कराया हैं। दरअसल, झाबर की रहने वाली युवती ने आर्मी में पदस्थ गांव के ही एक युवक सीताराम चौहान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है कि वह उसके साथ पिछले तीन सालों से प्रेम संबंध रखकर शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करता रहा।
युवती के द्वारा जब शादी के लिए कहा गया तो उसने पीड़िता से शादी की बात को टालता रहा और बाद में पीड़िता को पता चला कि युवक ने किसी दूसरी युवती से षादी कर लिया है। इसके बाद पीड़िता ने पेंड्रा थाने में मामला दर्ज कराया जिस पर पुलिस आरोपी जवान के खिलाफ 376 का मामला दर्ज कर पतासाजी में जुट गयी है। फिलहाल आरोपी जवान जयपुर में पोस्टेड होना बतलाया जा रहा है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें