एकसाथ तीन लोगों पर मौत ने दी दस्तक! मिनटों में हुआ कुछ ऐसा कि परिवार में छा गया मातम

Three People Of The Same Family Got Electrocuted.. एकसाथ तीन लोगों पर मौत ने दी दस्तक! मिनटों में हुआ कुछ ऐसा कि परिवार में छा गया मातम।

एकसाथ तीन लोगों पर मौत ने दी दस्तक! मिनटों में हुआ कुछ ऐसा कि परिवार में छा गया मातम

Three people of the same family got electrocuted

Modified Date: January 31, 2023 / 02:25 pm IST
Published Date: January 31, 2023 2:25 pm IST

3 People Of The Same Family Got Electrocuted

पेंड्रा। कोटमी चैकी क्षेत्र में करेंट के चपेट में एक ही परिवार के 3 लोगों के आने का दर्दनाम मामला सामने आया है, जिसमें 1 युवक की मौत हो गई तो वही युवक के माँ और चाची गम्भीर रूप से घायल हो गये जिन्हें इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

करेंट की चपेट में आया युवक

दरअसल, यह पूरा मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का है जहां पेंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटमी चैकी के सकोला गांव में आज युवक नितिन गुप्ता घर के बरामदे के पास तार में कपड़ा सुखा रहा था। इसी दौरान युवक करेंट के चपेट में आ गया। युवक की आवाज सुनकर युवक की मां चंचल गुप्ता और चाची मुक्ता गुप्ता मौके पर बचाने की कोशिश के दौरान खुद भी चपेट में आ गये।

Read more: नई शराब नीति पर उमा भारती ने की चिंता जाहिर, ट्वीट कर कहा- ‘सीएम शिवराज ने यदि ध्यान में रखकर..’

 ⁠

मां और चाची को बिलासपुर रेफर

किसी प्रकार मां और चाची को लोगों ने बचा लिया। हादसे के बाद सभी को जिला अस्पताल लाया गया, जहां युवक नितिन गुप्ता को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया तो वहीं करेंट से झुलसे मां और चाची को सिम्स बिलासपुर के लिये रिफर कर दिया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में