पुलिसकर्मियों को नए साल से पहले मिली प्रमोशन की सौगात, प्रमोट कर ASI बनाए गए प्रधान आरक्षक
पुलिसकर्मियों को नए साल से पहले मिली प्रमोशन की सौगात! Good News: Police Department Promote 54 Head Constable to ASI
अंबिकापुर: Promote 54 Head Constable to ASI पुलिसकर्मियों को नए साल से पहले पुलिस विभाग ने बड़ी सौगात दी है। दरअसल विभाग ने आज प्रधान आरक्षकों की प्रमोशन सूची जारी की है, जिसमें 54 प्रधान आरक्षकों का नाम शामिल है।
Promote 54 Head Constable to ASI जारी सूची के अनुसार संभाग के सभी 5 जिलों के 54 प्रधान आरक्षकों को प्रमोट कर ASI बनाया गया है। साथ ही नई जगह पर पदस्थ किया गया है। यह आदेश सरगुजा IG अजय यादव ने जारी किया है।
Read More: कलंकित हुआ बाप बेटी का रिश्ता… कलयुगी पिता ने अपनी ही बेटी को बनाया हवस का शिकार
hc to asi Promotion order by ishare digital on Scribd

Facebook



