Government Holidays: 2026 के लिए सरकारी छुट्टियों का ऐलान, कर्मचारियों को इतने दिन नहीं आना होगा दफ्तर, यहां देखें अवकाशों की पूरी सूची

2026 के लिए सरकारी छुट्टियों का ऐलान, कर्मचारियों को इतने दिन नहीं आना होगा दफ्तर, Government Holidays Announced for 2026, Offices to Remain Closed for 107 Days

Government Holidays: 2026 के लिए सरकारी छुट्टियों का ऐलान, कर्मचारियों को इतने दिन नहीं आना होगा दफ्तर, यहां देखें अवकाशों की पूरी सूची
Modified Date: November 13, 2025 / 08:48 pm IST
Published Date: November 13, 2025 8:48 pm IST

रायपुर। Government Holidays Announced for 2026: छत्तीसगढ़ सरकार ने वर्ष 2026 के लिए सार्वजनिक, सामान्य और ऐच्छिक अवकाशों की घोषणा कर दी है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राजपत्र प्रकाशन जारी कर दिया गया है। जारी अधिसूचना के अनुसार आगामी वर्ष में राज्य के सरकारी कर्मचारियों को कुल 107 दिनों की छुट्टियां मिलेंगी।

Public Holiday News: राजपत्र के मुताबिक वर्ष 2026 में 18 दिन सार्वजनिक अवकाश, 28 दिन सामान्य अवकाश और 61 दिन ऐच्छिक अवकाश निर्धारित किए गए हैं। इन सभी अवकाशों का पालन राज्य के सभी शासकीय कार्यालयों, विद्यालयों और सार्वजनिक संस्थानों में किया जाएगा। शासन ने निर्देश दिए हैं कि सभी विभाग इस सूची के अनुसार अपनी वार्षिक कार्ययोजना तैयार करें, ताकि कार्यालयों का संचालन और कार्यप्रणाली प्रभावित न हो।

रविवार को पड़ रहे ये त्योहार

दिलचस्प बात यह है कि वर्ष 2026 में महाशिवरात्रि और दीपावली दोनों रविवार के दिन पड़ रही हैं। ऐसे में इन तिथियों पर अवकाश रविवार के साप्ताहिक अवकाश के साथ मेल खाएगा। अधिकारियों ने बताया कि यह सूची सभी विभागों में प्रसारित कर दी गई है, ताकि कर्मचारियों को समय पर छुट्टियों की जानकारी मिल सके और वे अपने व्यक्तिगत व पारिवारिक कार्यक्रमों की योजना पहले से बना सकें।

 ⁠

cg leave by Deepak Sahu

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।