प्रदेश में जल्द से जल्द बेरोजगारों को रोजगार दे सरकार, छत्तीसगढ़ BJP ने 58% आरक्षण के फैसले का किया स्वागत

Chhattisgarh BJP welcomed 58% reservation: विक्रम उसेंडी ने कहा कि अब कांग्रेस अब रिक्त पदों को तत्काल भरे जिससे युवाओं को रोजगार मिले।

प्रदेश में जल्द से जल्द बेरोजगारों को रोजगार दे सरकार, छत्तीसगढ़ BJP ने 58% आरक्षण के फैसले का किया स्वागत

Chhattisgarh BJP welcomed 58% reservation

Modified Date: May 2, 2023 / 05:47 pm IST
Published Date: May 2, 2023 5:47 pm IST

Chhattisgarh BJP welcomed 58% reservation: रायपुर/जगदलपुर। राजधानी रायपुर में आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व मंत्री विक्रम उसेंडी, पूर्व मंत्री लता उसेंडी और पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू ने आज संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। इसमें पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू ने कहा कि प्रदेश में आरक्षण को लेकर गेम आफ पॉलिटिक्स चल रहा है। वहीं भाजपा के पूर्व मंत्री विक्रम उसेंडी ने आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के 58 प्रतिशत आरक्षण के फैसले को कोर्ट ने सही ठहराया है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि समाज में भेद पैदा और राजनीति करने कांग्रेस ने नया बिल लाया था जिसकी पोल खुल गई है। भाजपा के नेताओं ने कहा कि कांग्रेस ने कोर्ट अपना पक्ष अच्छे से नहीं रखा इसलिए इस पर रोक लगी है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार यही चाह रही थी। विक्रम उसेंडी ने कहा कि अब कांग्रेस अब रिक्त पदों को तत्काल भरे जिससे युवाओं को रोजगार मिले।

read more:  मंत्री TS सिंहदेव बोले- BJP अनुशासित दिखती है, आजकल इधर से उधर जाना आम बात, असंतुष्ट लोग सभी जगह

 ⁠

महामंत्री केदार कश्यप ने जगदलपुर में ली पत्रकार वार्ता

इधर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने जगदलपुर में पत्रकार वार्ता लेते हुए कहा कि जल्द ही आदिवासी समाज सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेगा। सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि 58% आरक्षण से अब स्टे हट गया है, जिससे सरकार के पास मौका है कि जल्द से जल्द बेरोजगार और अटकी पड़ी नियुक्तियों की प्रक्रिया पूरी कर ले, जो कि सरकार नहीं चाहती थी। हम चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों और नियुक्ति का इंतजार कर रहे युवाओं के हित में सरकार जल्द से जल्द फैसला करें और भर्ती प्रक्रिया पूरी करें।

भाजपा के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के सुर में सुर मिलाया है। उन्होंने कहा कि ननकीराम का बयान सही है और हम पहले से ही कह रहे हैं कि बस्तर में टारगेट किलिंग हो रही है। जिसके पीछे कांग्रेस का हाथ है। उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर सस्ती लोकप्रियता के लिए आदिवासी समाज का अहित कर आरक्षण को हटाने का आरोप लगाया।

read more:  Dhamtari News: पत्नी की इन हरकतों से परेशान हुआ पति, तंग आकर उठाया खौफनाक कदम 

नंद कुमार साय के कांग्रेस प्रवेश पर उन्होंने कहा कि नंदकुमार साय हमारे सीनियर और आदरणीय नेता हैं, वह जहां भी रहे खुश रहें लेकिन भाजपा जितना आदिवासियों का सम्मान करती है जितना नंदकुमार साय को सम्मान मिला है उतना उन्हें कांग्रेस में कभी नहीं मिल सकता। उन्होंने पूर्व भाजपा नेता करुणा शुक्ला का भी उदाहरण दिया।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com