मंत्रालय में अब एक तिहाई कर्मचारियों के साथ होगा काम, कोरोना के रोकथाम को लेकर नई गाइडलाइन जारी

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। संक्रमण रोकने के लिए प्रदेश के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसके साथ ही स्कूल और आंगनबाड़ियों को भी बंद कर दिया गया है। वहीं अब मंत्रालय में भी कोरोना रोकथाम को लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है।

मंत्रालय में अब एक तिहाई कर्मचारियों के साथ होगा काम, कोरोना के रोकथाम को लेकर नई गाइडलाइन जारी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: January 10, 2022 1:42 pm IST

रायपुरः prevention of corona in the ministry of Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। संक्रमण रोकने के लिए प्रदेश के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसके साथ ही स्कूल और आंगनबाड़ियों को भी बंद कर दिया गया है। वहीं अब मंत्रालय में भी कोरोना रोकथाम को लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

prevention of corona in the ministry of Chhattisgarh जारी गाइडलाइन के मुताबिक 11 जनवरी यानि कल से मंत्रालय में एक तिहाई कर्मचारियों के साथ काम होगा। कामों को संपादित करने के लिए तृतीय और चतुर्थ वर्ग के एक तिहाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। अनुभाग अधिकारी और वरिष्ठ अधिकारियों की शत प्रतिशत उपस्थिति रहेगी।

 ⁠

Read more : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रद्द हुए 400 से ज्यादा ट्रेनें, यात्रा से पहले चेक कर ले लिस्ट 

गाइडलाइन के मुताबिक मंत्रालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को फेस मास्क के साथ काम करना होगा। बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इसके साथ ही अधिकारी और कर्मचारी सार्वजनिक बस की जगह अब अपने निजी वाहन से दफ्तर आएंगे। सार्वजनिक बस को अभी बंद कर दिया गया है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।