Pendra News: छत्तीसगढ़ सहित पेंड्रा में भी मनाया जाएगा हरेली का त्यौहार, जानिए क्या है आज के दिन की खास वजह
Pendra News: छत्तीसगढ़ सहित पेंड्रा में भी मनाया जाएगा हरेली का त्यौहार, जानिए क्या है आज के दिन की खास वजह Hareli will be celebrated in Pendra along with Chhattisgarh
पेंड्रा: Hareli will be celebrated in Pendra along with Chhattisgarh आज पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में भी हरियाली का प्रतीक हरेली त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज सुबह से ही किसान तेंदू पेड़ का डाल अपने-अपने खेतों में अच्छे फसल की कामना के लिए लगा रहे हैं। इसके साथ ही हल सहित विभिन्न प्रकार के कृषि उपकरण और गाय बैलों की पूजा अर्चना की जाती है।
Hareli will be celebrated in Pendra along with Chhattisgarh गाय बैलों को आज के दिन खाना खिलाई जाती है। प्रसाद के रूप में सभी के घरों में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक व्यंजन ठेठरी खुरमी, चीला आदि बनाई जाते हैं। वहीं परंपरा के अनुसार गेड़ी दौड़ का भी खेल होता है, जिसमें बच्चों का खासा उत्साह देखा जाता है। छत्तीसगढ़ी परंपरा को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी जिले में आज विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किए गई है।

Facebook



