Health and frontline workers will get booster dose of vaccine from today

आज से हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगी वैक्सीन की बूस्टर डोज, छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश तैयारी पूरी

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते केंद्र ने आज से बूस्टर डोज लगाए जाने का ऐलान किया है। इसे लेकर तैयारी पूरी किए हैं।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : January 10, 2022/7:28 am IST

रायपुर, भोपाल। हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों को आज से कोरोना वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज यानी बूस्टर डोज लगाई जाएगी। दरअसल देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते केंद्र ने आज से बूस्टर डोज लगाए जाने का ऐलान किया है। इसे लेकर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में तैयारी पूरी किए हैं।

यह भी पढ़ें: जिस्मफरोशी का गढ़ बन रहा शहर, थाइलैंड की 7 लड़कियां पकड़ाई, बीजेपी से जुड़े तीन युवक भी आए गिरफ्त

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि प्रीकॉशन डोज लेने वालों के लिए नए रजिस्ट्रेशन की कोई आवश्यकता नहीं है और वे सीधे अपॉइंटमेंट ले सकते हैं या जाकर टीका लगवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के आंकड़े, लेकिन गंभीर मरीजों की संख्या कम

रायपुर में 37 केंद्रों होगा टीकाकरण

आज से देशभर में बूस्टर डोज लगाने की शुरुआत हो रही है। इधर रायपुर में बूस्टर डोज लगाने के लिए 37 केंद्रों बनाए गए हैं। इनमें मेकाहारा, शहीद स्मारक भवन सहित 36 सरकारी केंद्र शामिल है। इसके अलावा कलेक्ट्रेट, SP कार्यालय में फ्रंटलाइन वर्कर को टीका लगाया जाएगा। निजी अस्पताल में भी बूस्टर डोज लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: सीएम हाउस में कोरोना ब्लास्ट, 27 कर्मचारी निकले संक्रमित, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी हैं क्वारंटाइन

मध्यप्रदेश भी तैयारी पूरी

हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60+ को प्रीकॉशन डोज लगाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। 60+ को-मॉर्बिड व्यक्तियों को प्रीकॉशन डोज लगेंगे। वहीं लोगों को बूस्टर डोज के लिए नए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नही होंगी। पुरानी ID से ही टीका लगेगा। 60+ के लिए ऑनस्पॉट की सुविधा होगी। बता दें कि सेकंड डोज लगने के 9 महीने बाद वाले को ही बूस्टर डोज लगेगा।

यह भी पढ़ें:  तीसरी लहर…बच्चों पर कितना असर…वैक्सीन से बच्चों को मिलेगी कितनी सुरक्षा?