Corona Blast in CM House 27 Worker Reported Positive

सीएम हाउस में कोरोना ब्लास्ट, 27 कर्मचारी निकले संक्रमित, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी हैं क्वारंटाइन

सीएम हाउस में कोरोना ब्लास्ट, 27 कर्मचारी निकले संक्रमित! Corona Blast in CM House 27 Worker Reported Positive

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : January 9, 2022/11:14 pm IST

जयपुर: Corona Blast in CM House राजस्थान में रविवार को कोविड-19 के 5660 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार रविवार शाम तक के 24 घंटे में राज्य में कोविड-19 के 5660 नये मामले सामने आये। इनमें जयपुर में 2377, जोधपुर में 600, अलवर में 364, उदयपुर में 312, बीकानेर में 237, कोटा में 209, भरतपुर में 200 मामले शामिल हैं।

Read More: नामी एक्टर के खिलाफ दर्ज हुआ मामला, कार में दो घंटे तक…., एक्ट्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

Corona Blast in CM House इसके अनुसार राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या बढकर 19,467 हो गई है। मुख्यमंत्री निवास के 27 कर्मी संक्रमित पाये गये हैं। बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। वह अपने निवास पर पृथक-वास में हैं। विभाग के अनुसार रविवार को 358 व्यक्ति संक्रमण मुक्त हुए। आंकडों के अनुसार जयपुर में रविवार को एक और संक्रमित मरीज की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 8972 हो गई।

Read More: अगर दिखने लगे ऐसे लक्षण, तो तत्काल कराएं कोरोना टेस्ट, जानिए क्या है omicron variant के लक्षण?

विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में रविवार शाम तक 8,58,44,801 लोगों को टीके की खुराक लगाई जा चुकी है। इसमें 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 8,40,11,232 और 15 से 18 आयुवर्ग के 18,33,569 लोग शामिल हैं।

Read More: चुनावी आगाज होते ही यूपी में कांग्रेस को लगा जोर का झटका, राष्ट्रीय सचिव ने किया पार्टी छोड़ने का ऐलान

 
Flowers