Bus And Pickup Accident
देवेंद्र कुमार मिश्रा, धमतरी:
Bus And Pickup Accident: धमतरी जिले के ग्राम बिरेझर में एक तेज रफ्तार बस ने पिकअप वाहन को ठोकर मार दिया। इस हादसे में पिकअप सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए कुरूद अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं बिरेझर पुलिस ने बस को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
घायलों को धमतरी रेफर किया गया
Bus And Pickup Accident: बताया जा रहा है कि बिजली विभाग के ठेका कर्मी पिकअप वाहन में सवार होकर विद्युत पोल लगाने के लिए जा रहे थे इसी दौरान धमतरी से रायपुर की ओर जा रही यात्री बस ने पिकअप को ठोकर मार दिया। सूचना पर बिरेझर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं घायलों की स्थिति गंभीर होने पर सभी को धमतरी रिफर कर दिया गया, जबकि इस हादसे में बस सवार किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। फिलहाल पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।