CG Weather Update : अगले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ के इस जिले में होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी…
CG Weather Update : अगले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ के इस जिले में होगी बारिश : heavy rain alert in chhattisgarh this district, pradesh me hogi jordar barish
rain in chhattisgarh
रायपुर । छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री हो गई है। बीते कुछ दिनों से प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही थी। जिसके लिए मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की थी। मानसून की पहली बारिश ने किसानों को खुशहाल कर दिया। अब प्रदेश के किसान आराम से धान के फसल की बुआई करेंगे। छत्तीसगढ़ कृषि आधारित राज्य है। यहां कि जनता ज्यादातर कृषि पर निर्भर रहती है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 24 घंटे धमतरी जिले में भारी बारिश होने की संभावना है, जिसे लेकर विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। जून माह में हुई 650 मिमी से ज्यादा बारिश ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है। अगले कुछ दिनों तक मौसम के ऐसे ही बने रहने की आशंका है।
यह भी पढ़े : बारिश ने मचाई तबाही, पेड़ गिरने से दो की मौत…
बारिश के कारण प्रदेश की अधिकतर नदियों का जलस्तर बढ़ा है। बलरामपुर की कनहर नदी का जलस्तर बारिश से बढ़ गया है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। भीषण गर्मी की वजह से नदी सूख गई थी। डोंडीलोहारा 22 सेमी, बालोद 19 सेमी, मोहला 17 सेमी, डोंगरगांव 16 सेमी, छुरिया-गुरुर 14 सेमी, डोंगरगढ़-कुरुद 12 सेमी, महासमुंद-पाटन 11 सेमी, गुंडरदेही 10 सेमी, मानपुर-रामानुजनगर 8 सेमी, रायपुर-बागबहरा 6 सेमी वर्षा हुई। इसके साथ ही प्रदेश के सभी क्षेत्रों में हल्की वर्षा हुई।

Facebook



