ऑनलाइन परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी, परीक्षा के दिन ही जमा करनी होगी आंसरशीट, छुट्टियों कोछोड़कर रोज होंगी परीक्षाएं
ऑनलाइन परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी, ! Hemchand Yadav University Issues Guidelines for Online Examinations
दुर्ग: Guidelines for Online Examinations ऑनलाइन परीक्षा को लेकर हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग ने गाइडलाइन जारी की है। गाइडलाइन के तहत छुट्टियों के दिन छोड़कर हर दिन परीक्षाएं होंगी। बड़ी बात ये है कि परीक्षा के दिन ही केंद्रों में आंसरशीट जमा करनी होगी।
Read More: 2023 की चुनाैती बड़ी..मीटिंग से मोर्चाबंदी! अभी से बिछने लगी है सियासी बिसात
Guidelines for Online Examinations वहीं, पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स की परीक्षाएं 5 अप्रैल से और अंडर ग्रेजूएट की परीक्षाएं 16 अप्रैल से होंगी। परीक्षार्थी जिन कॉलेजों में आवेदन जमा किए हैं, वहीं से आंसरशीट ले सकते हैं। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रश्नपत्र परीक्षा वाले दिन ही सुबह 8 बजे अपलोड होगा।
Read More: ‘महंगाई’…वार…पलटवार…बढ़ेगा जनाधार! अगले विधानसभा चुनाव में सियासी दलों का बढ़ेगा जनाधार?
परीक्षार्थी सवालों के जवाब सुबह 8 से 11 बजे तक लिखेंगे। दोपहर 12 से 3 तक आंसरशीट जमा करनी होगी। वहीं जो परीक्षार्थी कॉलेज में परीक्षा देना चाहेंगे, उनके लिए वहां पर भी व्यवस्था रहेगी।

Facebook



