CG Vidhan Sabha Chunav 2023: चुनाव से पहले हिमंत बिस्वा सरमा ने सीएम भूपेश बघेल से मिलाया हाथ, पूछा- कइसे कका…का चलत हे?
चुनाव से पहले हिमंत बिस्वा सरमा ने सीएम भूपेश बघेल से मिलाया हाथ, पूछा- कइसे कका का चलत हे?! CG Vidhan Sabha Chunav 2023
मानपुर-मोहला: CG Vidhan Sabha Chunav 2023 छत्तीसगढ़ में चुनावी बिसात बिछ चुके हैं, जिसके बाद से सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। चुनावी साल में जहां एक ओर वादों और दावों की बरसात हो रही है तो दूसरी ओर केंद्रीय नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा भी लगतार जारी है। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी कांकेर दौरे पर आए हैं तो असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा मानपुर मोहला के दौरे पर हैं। लेकिन सीएम सरमा के मानपुर के दौरे के दौरान एक ऐसह घटना घटी है जो तेजी से वायरल हो रहा है।
CG Vidhan Sabha Chunav 2023 दरअसल सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के अलावा सीएम भूपेश बघेल भी मानपुर क्षेत्र के दौरे पर थे। मानपुर प्रवास के दौरान एक वक्त ऐसा आया जब दोनों दल के नेता आमने-सामने आ गए। लेकिन यहां दोनों ने एक दूसरे पर निशाना साधने के बजाए हाथ मिलाते दिखे। इस दौरान दोनों मुख्यमंत्रियों के साथ कई नेता भी मौजूद रहे। दोनों ने औपचारिकता निभाते हुए एक दूसरे का अभिवादन किया और कुछ हंसी मजाक करते हुए नजर आए।
बता दें कि बीते दिनों कवर्धा में एक सभा के दौरान हिमंत बिस्वा सरमा ने मोहम्मद अकबर को लेकर जमकर निशाना साधा था, जिसके बाद निर्वाचन आयोग में उनके खिलाफ शिकायत भी की गई थी। वहीं, आज रायपुर पहुंचते ही उन्होंने मीडिया से बात करते हुए एक बार फिर सीएम बघेल और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा था। लेकिन इस बयान के कुछ ही देर बार अलग ही नजारा देखने को मिला।
#WATCH | Assam CM and BJP leader Himanta Biswa Sarma meets Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel in Mohla-Manpur- Ambagarh Chowki.
CM Sarma is here to campaign for the upcoming election in Chhattisgarh. pic.twitter.com/9JuysD20Fs
— ANI (@ANI) November 2, 2023

Facebook



