‘मोहन भागवत कहीं जाएं उनका अधिकार, लेकिन मैं कभी मस्जिद नहीं जाउंगा’… रायपुर में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद चीफ डॉ.प्रवीण तोगड़िया का बड़ा बयान
'मोहन भागवत कहीं जाएं उनका अधिकार, लेकिन मैं कभी मस्जिद नहीं जाउंगा'... Hinduist leader Praveen Togadia visits Chhattisgarh, said - I will never go to the mosque
Praveen Togadia visits Chhattisgarh
रायपुर: Praveen Togadia visits Chhattisgarh अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद चीफ डॉ.प्रवीण तोगड़िया आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। राजधानी रायपुर में उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेस को संबोधित किया। इस दौरान डा.प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि हम समृद्ध हिंदू का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे है। हम 5 करोड़ हिंदुओं से घर-घर जाकर मिलेंगे। भारत हिंदू राष्ट्र है, हमें हिंदू राज्य बनाना है। हम किसी भी हाल में हिंदुओं को असुरक्षित नहीं होने देंगे और हिंदुओं को आर्थिक स्पोर्ट करने वालों के साथ देंगे।
Praveen Togadia visits Chhattisgarh वहीं भारत में बढ़ती जनसंख्या को लेकर डाक्टर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि बढ़ती हुई जनसंख्या टाइम बम है। सिविल वार से भारत को बचाना होगा। मोहन भागवत को लेकर उन्होंने कहा कि भागवत कहीं जाएं, उनका अधिकार है, लेकिन प्रवीण तोगड़िया कभी मस्जिद नहीं जाएगा। कोशिश रहेगी कि उन्हें शिवालय लेकर आऊं।
Read More : बड़ी लापरवाही! पीएम सम्मान निधि की राह देखते रह गए किसान,पात्र की जगह इन लोगों के खाते में चली गई राशि

Facebook



