छत्तीसगढ़ में एक साथ 7 खेल अकादमियों की ऐतिहासिक शुरुआत, बिलासपुर-रायपुर को 42.14 करोड़ रुपए की सौगात |Historic start of 7 sports academies simultaneously in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में एक साथ 7 खेल अकादमियों की ऐतिहासिक शुरुआत, बिलासपुर-रायपुर को 42.14 करोड़ रुपए की सौगात

छत्तीसगढ़ में एक साथ 7 खेल अकादमियों की ऐतिहासिक शुरुआत! Historic start of 7 sports academies simultaneously in Chhattisgarh

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : September 25, 2021/7:14 pm IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राज्य के खिलाड़ियों के लिए एक साथ 7 खेल अकादमियों की ऐतिहासिक शुरूआत की। इनमें से बिलासपुर में 4 तथा रायपुर में 3 खेल अकादमी आज विधिवत प्रारंभ हुई। बिलासपुर में हॉकी, तीरंदाजी, एथलेटिक्स और कबड्डी अकादमी तथा रायपुर में तीरंदाजी, बालिका फुटबाल एवं बालक-बालिका एथेलेटिक्स अकादमी का शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के खिलाड़ियों को बड़ी सौगात देते हुए बिलासपुर और रायपुर में लगभग 42 करोड़ 14 लाख रुपए की लागत वाली नई खेल सुविधाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।

Read More: इन राज्यों में तबाही मचाएगा ‘साइक्लोन गुलाब’, छत्तीसगढ़ में भी तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी

बिलासपुर में हांकी, तीरंदाजी, एथलेटिक्स की बोर्डिंग एवं कबड्डी (बालिका) अकादमी तथा रायपुर में तीरंदाजी की बोर्डिंग, फुटबाल (बालिका) एवं एथलेटिक्स (बालक-बालिका) की डे-बोर्डिंग अकादमी कुल 370 सीटर है, जिसमें 180 बोर्डिंग सीट एवं 190 डे-बोर्डिंग सीट शामिल है। मुख्यमंत्री ने बिलासपुर के स्वर्गीय बी.आर. यादव राज्य खेल परिसर में 9.20 करोड़ रुपए की लागत से बने 400 मीटर सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रेक एण्ड फील्ड, 2.82 करोड़ की लागत से बालकों के लिए निर्मित 50 सीटर खेल छात्रावास, 4.75 करोड़ की लागत से बालिकाओं के लिए निर्मित 100 सीटर खेल छात्रावास तथा 4.47 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने बिलासपुर में 4 करोड़ 94 लाख रुपए की लागत से बनने वाले कबड्डी इंडोर हॉल, 15 करोड़ 96 लाख रुपए की लागत से एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम की गैलरी एवं पेवेलियन के निर्माण सहित वहां फ्लड लाईट लगाए जाने के कार्य की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने रायपुर के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम परिसर में स्वर्गीय कोदूराम वर्मा स्मृति तींरदाजी प्रशिक्षण अकादमी, स्वामी विवेकानंद स्टेडियम परिसर कोटा में बालिकाओं के लिए फुटबाल अकादमी तथा बालक -बालिकाओं के लिए एथेलिटक्स अकादमी का भी शुभारंभ किया।

Read More: संयुक्त राष्ट्र में PM मोदी का संबोधन LIVE, बोले -‘मैं मदर ऑफ डेमोक्रेसी का गौरव हासिल करने वाले देश का प्रतिनिधित्व कर रहा’

इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा, महापौर एजाज ढेबर, छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव गुरूचरण होरा, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रह साहू, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव एन.एन. एक्का, संचालक श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल, बिलासपुर के सांसद अरूण साव, संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह, पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, महापौर बिलासपुर रामशरण यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं रायपुर तथा बिलासपुर के कार्यक्रम स्थल से विभिन्न खेल संघों से जुड़े पदाधिकारी और खेलप्रेमी वर्चुअल रूप से शामिल हुए।

Read More: राजधानी रायपुर में स्वाइन फ्लू की एंट्री, एक मरीज की मौत, 5 लोगों में हुई पुष्टि