Hostel superintendent arrested : छात्रावास में हो रहा था नाबालिग छात्राओं का शोषण, पुलिस ने संचालक को किया गिरफ्तार
Hostel Superintendent Arrested : गरियाबंद जिले के छुरा में संचालित एक निजी कन्या छात्रावास में नाबालिग छात्राओं से दैहिक शोषण का मामला
Hostel Superintendent Arrested
राजिम : Hostel Superintendent Arrested : गरियाबंद जिले के छुरा में संचालित एक निजी कन्या छात्रावास में नाबालिग छात्राओं से दैहिक शोषण का मामला सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक इस हॉस्टल को एक एनजीओ द्वारा करीब 4 -5 सालों से संचालित किया जा रहा है। कुछ छात्राओं ने किसी तरह बाहर निकल कर इस घटना की जानकारी ABVP के छात्रों को दी तब इस मामले का खुलासा हुआ। मामले खुलासा होने के बाद हड़कंप मच गया और सैकड़ो छात्रों ने हॉस्टल का घेराव कर जमकर नारे बाजी की।
छात्रावास संचालक गिरफ्तार
Hostel Superintendent Arrested : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाहर से भी यहां लोगों का आना जाना है। दैहिक शोषण का बड़ा आरोप संचालकों पर लगा है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, एसडीओपी पुलिस, तहसीलदार पहुँच कर जांच शुरू कर दी। मामले में वॉर्डन और मकान मालिक से पुलिस पूछताछ करने उन्हें थाना ले गयी, और उसके बाद छात्रावास संचालक नारायण चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस कर रही जांच
Hostel Superintendent Arrested : साथ ही छात्रावास का कागजात भी खंगाले जा रहे हैं और बच्चियों के डिटेल्स भी निकाली जा रही है। जांच के बाद कई चौका देने वाले और भी खुलासे हो सकते है। कहा तो यह जा रहा है इस हॉस्टल के पीछे बड़ा नेटवर्क है अब ये कौन लोग है जांच का विषय है। आरोप सही पाये जाने के बाद हड़कंप मचा हुआ है और पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। सवाल यह भी है कि क्या इस गल्स हॉस्टल की जानकारी महिला एंव बाल विकास विभाग को है या नही यह भी जांच का विषय है ।

Facebook



