क्वींस क्लब के संचालकों को लगा एक और बड़ा झटका, सालान शुल्क नहीं चुकाने पर हाउसिंग बोर्ड ने थमाया नोटिस |Housing Board Issued Notice to Queens Club Raipur due to Not paid One Year Charge

क्वींस क्लब के संचालकों को लगा एक और बड़ा झटका, सालान शुल्क नहीं चुकाने पर हाउसिंग बोर्ड ने थमाया नोटिस

क्वींस क्लब के संचालकों को लगा एक और झटका! Housing Board Issued Notice to Queens Club Raipur due to Not paid One Year Charge

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : September 17, 2021/11:20 pm IST

रायपुर: करीब साल से बंद रायपुर के क्वींस क्लब के संचालकों को हाउसिंग बोर्ड की ओर से एक और झटका लगा है। सालान शुल्क नहीं चुकाने पर हाउसिंग बोर्ड ने नोटिस थमा दिया है। बीओटी शर्तों के अनुसार क्लब के संचालकों को हर साल के लिए 12 लाख रुपये जमा कराना होता है। ये राशि 1 अप्रैल को ही जमा करानी होती है, लेकिन संचालकों ने अगस्त माह तक वार्षिक शुल्क जमा नहीं कराई। इसके बाद 31 अगस्त को हाउसिंग बोर्ड की तरफ से नोटिस दिया गया।

Read More: आदिवासी हित पर खुला अखाड़ा, संस्कारधानी में दिग्गजों का जमावड़ा, जारी है सियासी वार-पलटवार

जारी नोटिस में सालाना शुल्क के साथ साथ 15 फीसदी पेनाल्टी भी लगाई गई है। इसके अलावा 6 महीने तक पैसे जमा नहीं कराने पर कांट्रैक्ट रद्द करने का भी प्रावधान है। हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष ने नोटिस भेजे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि तय शर्तों के अनुसार संचालक कंपनी को वार्षिक फीस जमा करना होगा। साथ ही ये भी साफ कर दिया कि एक साल तक क्लब बंद रहने से संचालकों को कोई रियायत नहीं दी जाएगी। पिछले साल लॉकडाउन के दौरान 27 सितंबर को क्वींस क्लब में जन्मदिन पर शराब पार्टी आयोजित की गई थी। हंगामा और फायरिंग के बाद प्रशासन ने क्लब को सील कर दिया था।

Read More: ‘ना आना इस देश लाडो’ में काम कर चुके हैं नुसरत जहां के बच्चे के कथित पिता, जानिए कौन है ये शख्स

 
Flowers