KISME KITNA HAI DUM : कैसा है बसना विधानसभा का चुनावी माहौल? चुनाव में बागियों का रहता है अहम रोल, देखें कैसे बिगाड़ते हैं पूरा समीकरण..
Basna Assembly Elections 2023: बसना सीट पर बागी भी एक अहम रोल अदा करते हैं..कैसे? तो देखें पूरा कार्यक्रम 'किसमें कितना है दम'...
Basna Assembly Elections 2023
Basna Assembly Elections 2023 : बसना। छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव 20 सीटों पर हो गया है। अब 60 सीटों पर विधानसभा चुनाव की वोटिंग का समय काफी नजदीक आ गया है। कांग्रेस बीजेपी समेत अन्य दलों ने भी अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए है। इसी बीच छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन चैनल IBC24 एक चुनावी कार्यक्रम लेकर आया है। जिसका नाम है किसमें कितना है दम।
Basna Assembly Elections 2023 : आज आईबीसी24 में हम बात करेंगे बसना विधानसभा सीट की। जो कांग्रेस की गढ़ मानी जाती थी लेकिन आज बसना विधानसभा सीट में 50—50 का मुकाबला हो गया है। छग से की बसना विधानसभा सीट महासमुंद जिले में आती है। वर्तमान में यहां से देवेंद्र बहादुर सिंह विधायक हैं। इस बार बीजेपी ने संपत राय को मैदान में उतारा है। इस सीट की एक खास बात है कि 1998 के बाद यहां की जनता हर पांच साल में अपना विधायक बदल देती है। बता दें कि इस सीट पर बागी भी एक अहम रोल अदा करते हैं..कैसे? तो देखें पूरा कार्यक्रम ‘किसमें कितना है दम’…

Facebook



