iPhone 16 Plus की कीमत गिरी जमीन पर! 27,000 से ज्यादा की भारी छूट, खरीदने वालों की लगी लाइन!
iPhone 16 Plus खरीदने का शानदार मौका है। रिलायंस डिजिटल पर इस फोन पर बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है, जहां ग्राहक 27,000 रुपये से भी ज्यादा की बचत कर सकते हैं। सीमित समय के इस ऑफर का फायदा उठाकर फोन बेहद कम कीमत में खरीदा जा सकता है।
(iPhone 16 Plus Price/ Image Credit: Apple)
- iPhone 16 Plus पर कुल 27,410 रुपये की छूट।
- रिलायंस डिजिटल पर कीमत सिर्फ 69,990 रुपये।
- बैंक ऑफर के बाद प्रभावी कीमत 62,490 रुपये।
iPhone 16 Plus Price: अगर आप लंबे समय से iPhone 16 Plus खरीदने का सही समय तलाश कर रहे थे, तो अब मौका हाथ में है। फिलहाल यह प्रीमियम स्मार्टफोन रिलायंस डिजिटल पर बड़ी छूट के साथ उपलब्ध है, जहां ग्राहक इसकी खरीब पर 27,000 रुपये से अधिक की बचत कर सकते हैं। यह ऑफर उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो कम कीमत में एक शानदार iPhone पाना चाहते हैं।
iPhone 16 Plus के प्रमुख फीचर्स
पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुआ iPhone 16 Plus 6.7 इंच के Super Retina XDR OLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें शक्तिशाली A18 चिपसेट मिलता है जो मल्टीटास्किंग और Apple Intelligence फीचर्स को शानदार तरीके से संभालता है। फोन IP68 रेटिंग के साथ पानी और धूल से सुरक्षित है। इसमें 48MP + 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 12MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 27 घंटे तक वीडियो प्लेबैक दे सकती है।
रिलायंस डिजिटल पर भारी डिस्काउंट
भारत में iPhone 16 Plus की लॉन्च कीमत 89,900 रुपये है, लेकिन रिलायंस डिजिटल पर यह फोन 19,000 रुपये की कटौती के बाद मात्र 69,990 रुपये में उपलब्ध है। साथ ही चयनित बैंक कार्ड्स पर 7,500 रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिल रही है, जिससे इसकी प्रभावी कीमत घटकर 62,490 रुपये रह जाती है। कुल मिलाकर इस फोन पर 27,410 रुपये तक की भारी बचत हो सकती है।
Google Pixel 10 पर भी ऑफर उपलब्ध
सिर्फ iPhone ही नहीं, बल्कि Google Pixel 10 को भी छूट के साथ खरीदा जा सकता है। 79,999 रुपये की लॉन्च कीमत वाला यह फोन अमेजन पर 69,500 रुपये में लिस्टेड है। 10,500 रुपये के डिस्काउंट के साथ चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर 1,500 रुपये की अतिरिक्त छूट और 2085 रुपये तक कैशबैक भी मिल रहा है। कुल मिलाकर ग्राहक Pixel 10 पर करीब 14,000 रुपये की बचत कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
- UPSC CDS 1 Recruitment 2026: यूपीएससी सीडीएस-1 के 451 पदों पर बंपर भर्ती की अधिसूचना जारी, जानिए सिर्फ कुछ स्टेप्स में कैसे कर सकते हैं अप्लाई!
- RITES Recruitment 2025: अब सरकारी नौकरी का सपना होगा पूरा? RITES ने शुरू की बंपर भर्ती, 40 साल तक उम्र वाले भी कर सकते हैं अप्लाई!
- SmartPhone Tips: 4, 6, 8 या 12GB… कौन सी RAM फोन को बनाएगी सुपरफास्ट? ये मजेदार और रहस्यमयी तरीके से जानें कि कौन सा है आपके लिए परफेक्ट!

Facebook



