इस नेशनल हाईवे पर गिरी विशाल चट्टान, बंद हुआ मुख्य मार्ग
National Highway Blocked: पुरूर -जगदलपुर मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे-30 पर स्तिथ मरकाटोला घाट में पहाड़ से चट्टान गिरने के कारण मुख्य मार्ग बाधित
बालेद। National Highway Blocked: बालोद जिले अंतर्गत पुरूर -जगदलपुर मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे-30 पर स्तिथ मरकाटोला घाट में पहाड़ से चट्टान गिरने के कारण मुख्य मार्ग बाधित हो गया हैं। बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से पहाड़ी से चट्टान रास्ते पर गिरी गई, हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिलहाल इस मार्ग को बंद कर उसके बगल से पुराने डायवर्शन मार्ग से आवागमन को प्रशासन ने चालू करवाया है। बता दे कि मरकाटोला घाट में बड़े पहाड़ी को काटकर बीच में सड़क का निर्माण किया गया है, जहां लगातार हो रही बारिश की वजह से पहाड़ी से चट्टाने गिर कर सड़क के बीचों बीच आ गया।
क्षेत्रीय थाना प्रभारी ने बताया कि लैंड स्लाइड सुबह साढ़े 7 बजे के करीबन हुआ है। सूचना मिलने के बाद मुख्य रास्ते को बंद करा दिया गया है। वही इस मार्ग को पुनः बहाल करने का प्रयास जारी है। बताया जा रहा है कि एक बड़े से पत्थर के अलावा छोटे छोटे कई पत्थर भी सड़क के बीचो-बीच आ गिरे हैं।

Facebook



