Ambikapur News: पति ने कराया गर्भपात..अपने साथ भी नहीं रखता, बस्तर तहसीलदार की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप
Ambikapur News: दरअसल रेणु गुप्ता का कहना है कि उसकी शादी विधि विधान से राहुल गुप्ता से वर्ष 2022 में हुई थी। राहुल गुप्ता वर्तमान में बस्तर में तहसीलदार के रूप में कार्यरत है।
- तहसीलदार पति पर प्रताड़ित करने का आरोप
- शादी के समय ही दिया गया 50 लाख दहेज
- नाराज होकर सीएम से मिलने पहुंच गई महिला
अंबिकापुर: Ambikapur News, सरगुज़ा की रहने वाली एक महिला ने अपने तहसीलदार पति पर दहेज मांगने और नहीं देने पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। यही नहीं महिला का आरोप है कि दहेज नहीं दे पाने के कारण उसका पति उसे अपने साथ नहीं रख रहा और उसका गर्भपात भी करा दिया।
आज महिला कार्रवाई नहीं होने से नाराज होकर सीएम से मिलने पहुंच गई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसके मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है। दरअसल रेणु गुप्ता का कहना है कि उसकी शादी विधि विधान से राहुल गुप्ता से वर्ष 2022 में हुई थी। राहुल गुप्ता वर्तमान में बस्तर में तहसीलदार के रूप में कार्यरत है।
शादी के समय ही दिया गया 50 लाख दहेज
रेणु गुप्ता का आरोप है कि शादी के समय ही राहुल गुप्ता को 50 लाख दहेज दिया गया था। मगर इसके बाद भी उसके ससुराल वाले 25 लाख की डिमांड कर रहे थे। ऐसा नहीं कर पाने पर उसे प्रातिड़त किया जाने लगा।इतना ही नहीं उसके पति ने उसका गर्भपात भी करा दिया।
इस मामले की शिकायत महिला द्वारा थाने में की गई है जिसके तहत 29 अक्टूबर को सुनवाई होनी थी। मगर महिला का पति उपस्थित नहीं हुआ, ऐसे में महिला पहले एसपी और फिर सरगुज़ा दौरे पर पहुंचे सीएम से मिलने पहुंच गई। जिसे पुलिस कर्मियों ने रोका और फिर उसके मामले में उसके पति को एक और नोटिस देने सहित कार्रवाई की बात कही गई है।

Facebook



