Ambikapur News: पति ने कराया गर्भपात..अपने साथ भी नहीं रखता, बस्तर तहसीलदार की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

Ambikapur News: दरअसल रेणु गुप्ता का कहना है कि उसकी शादी विधि विधान से राहुल गुप्ता से वर्ष 2022 में हुई थी। राहुल गुप्ता वर्तमान में बस्तर में तहसीलदार के रूप में कार्यरत है।

Ambikapur News: पति ने कराया गर्भपात..अपने साथ भी नहीं रखता, बस्तर तहसीलदार की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप
Modified Date: October 29, 2025 / 06:38 pm IST
Published Date: October 29, 2025 6:37 pm IST
HIGHLIGHTS
  • तहसीलदार पति पर प्रताड़ित करने का आरोप
  • शादी के समय ही दिया गया 50 लाख दहेज
  • नाराज होकर सीएम से मिलने पहुंच गई महिला

अंबिकापुर:  Ambikapur News, सरगुज़ा की रहने वाली एक महिला ने अपने तहसीलदार पति पर दहेज मांगने और नहीं देने पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। यही नहीं महिला का आरोप है कि दहेज नहीं दे पाने के कारण उसका पति उसे अपने साथ नहीं रख रहा और उसका गर्भपात भी करा दिया।

आज महिला कार्रवाई नहीं होने से नाराज होकर सीएम से मिलने पहुंच गई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसके मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है। दरअसल रेणु गुप्ता का कहना है कि उसकी शादी विधि विधान से राहुल गुप्ता से वर्ष 2022 में हुई थी। राहुल गुप्ता वर्तमान में बस्तर में तहसीलदार के रूप में कार्यरत है।

शादी के समय ही दिया गया 50 लाख दहेज

रेणु गुप्ता का आरोप है कि शादी के समय ही राहुल गुप्ता को 50 लाख दहेज दिया गया था। मगर इसके बाद भी उसके ससुराल वाले 25 लाख की डिमांड कर रहे थे। ऐसा नहीं कर पाने पर उसे प्रातिड़त किया जाने लगा।इतना ही नहीं उसके पति ने उसका गर्भपात भी करा दिया।

 ⁠

इस मामले की शिकायत महिला द्वारा थाने में की गई है जिसके तहत 29 अक्टूबर को सुनवाई होनी थी। मगर महिला का पति उपस्थित नहीं हुआ, ऐसे में महिला पहले एसपी और फिर सरगुज़ा दौरे पर पहुंचे सीएम से मिलने पहुंच गई। जिसे पुलिस कर्मियों ने रोका और फिर उसके मामले में उसके पति को एक और नोटिस देने सहित कार्रवाई की बात कही गई है।

read more:  NDA Manifesto: बिहार में NDA ने किया 125 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा, कांग्रेस ने कहा छत्तीसगढ़ में क्यों बंद की​ बिजली बिल हॉफ योजना

read more: Donald Trump: भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान सात नए विमान गिराए गए, राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा दावा 

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com