Reported By: Saurabh Singh Parihar
,Ramvichar Netam To deepak Baij: 'साय सरकार ने बंद कर दी 17 योजनाएं' दीपक बैज के आरोपों पर मंत्री रामविचार नेताम का करारा जवाब / Image: File
रायपुर: NDA Manifesto, बिहार चुनाव में भाजपा और जदयू की एनडीए गठबंधन 125 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया है। जिस पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने कहा है कि यहां भाजपा सरकार बिजली बिल हाफ योजना बंद कर दी है, लेकिन सत्ता पाने के लिए BJP कुछ भी कर सकती है। जवाब में बीजेपी का कहना है सभी जगह की स्थिति अलग-अलग होती है। बिहार में बहार है वहां नीतीश कुमार है।
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में 125 यूनिट बिजली मुक्ति देने का वादा किया है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ में भाजपा कांग्रेस नेताओं के बीच बयान बाजी शुरू हो गई है। दरअसल पिछले दिनों छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार ने बिजली बिल ऑफ योजना अर्थात 400 यूनिट बिजली बिल हाफ पर ब्रेक लगा दी थी। जिसके बाद से लाखों उपभोक्ताओं का बढ़ा हुआ बिजली बिल बढ़कर आ रहा है।
read more: चीन ने भारी बर्फबारी के कारण एवरेस्ट चोटी से जुड़ा पर्वतारोहण क्षेत्र बंद किया
NDA Manifesto, इस पर बीजेपी सरकार की ओर से कहा जाता है कि अब हाफ नहीं बल्कि मुफ्त बिजली के लिए अर्थात प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की ओर आगे बढ़ रहे हैं। इसे हर घर तक पहुंचाने के लिए सरकार सब्सिडी भी दे रही है, लेकिन बिहार में जैसे ही एनडीए ने 125 यूनिट बिजली मुफ्त का वादा की तो छत्तीसगढ़ कांग्रेस सवाल खड़े करने लगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा छत्तीसगढ़ में BJP ने बिजली बिल हाफ को बंद कर दिया। बिहार में बिजली बिल हाफ करने की बात कर रही है। सत्ता पाने के लिए BJP कुछ भी कर सकती है। इससे BJP की कथनी और करनी का अंतर पता चलता है।
बिहार में एनडीए के वादों और कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा का जवाब आया है। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा हर राज्य की परिस्थिति अलग-अलग होती है। परिस्थिति के हिसाब से संकल्प पत्र लाते हैं। बिहार में शराबबंदी है, लेकिन भूपेश बघेल ने वादा कर क्यों नहीं किया। वहीं कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा बिहार में बहार है वहां नीतीश कुमार है। एक बार फिर मुख्यमंत्री की शपथ लेने जा रहे हैं।
बहरहाल देखना होगा अगर बिहार में NDA की जीत होती है तो बिजली फ्री के वादे का कितना लाभ वहां की जनता को मिलता है, लेकिन छत्तीसगढ़ में अभी लोगों को बिजली बिल का झटका जरूर लग रहा है। हालांकि सरकार सौर ऊर्जा बढ़ावा देने की दिशा में इसे सही बता रही है, लेकिन दो राज्यों में भाजपा की सरकार और एक ही मुद्दे पर अलग-अलग वादे या निर्णय को जनता जरूर देख रही है।