Trump on India-Pakistan conflict, image source: ibc24
तोक्यो: Trump on India-Pakistan conflict, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान ‘‘सात ब्रांड न्यू’’ विमान मार गिराए गए थे। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वे विमान किस देश के थे। ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने ‘‘दो बड़ी परमाणु शक्तियों’’ के बीच सैन्य संघर्ष रुकवाया था।
तोक्यो में मंगलवार को कारोबारियों के साथ रात्रिभोज के दौरान ट्रंप ने कहा, ‘‘सात विमान गिरा दिए गए थे, सात ब्रांड न्यू, खूबसूरत विमान और वे दो बड़ी परमाणु शक्तियां आपस में भिड़ रही थीं।’’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने दोहराया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष खत्म कराने के लिए व्यापार का सहारा लिया।
Trump on India-Pakistan conflict, उन्होंने कहा, ‘‘मैंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा, मैंने बहुत ही अच्छे और सज्जन प्रधानमंत्री से और पाकिस्तान के फील्ड मार्शल से कहा कि देखिए अगर आप लोग लड़ते रहेंगे तो हम कोई व्यापार नहीं करेंगे।’’ ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान ने तर्क दिया कि युद्ध का अमेरिका के साथ व्यापार से कोई लेना-देना नहीं है।
Trump on India-Pakistan conflict, ट्रंप ने कहा, ‘‘(उन्होंने कहा) एक बात का दूसरी से कोई संबंध नहीं है। मैंने कहा कि इसका बहुत गहरा संबंध है… दो परमाणु शक्तियां हैं। आप सब प्रभावित होते हैं, है ना? और मैंने कहा कि अगर आप लड़ेंगे तो हम कोई सौदा नहीं करेंगे। और लगभग 24 घंटे के भीतर संघर्ष खत्म हो गया। यह वाकई अद्भुत था।’’
Trump on India-Pakistan conflict, गौरतलब है कि 10 मई को ट्रंप ने सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि भारत और पाकिस्तान ने ‘‘पूर्ण और तत्काल’’ संघर्षविराम पर सहमति जताई है। उन्होंने दावा किया था कि यह वाशिंगटन की मध्यस्थता में ‘‘देर रात तक’’ चली वार्ता के बाद संभव हुआ। तब से ट्रंप कई बार दावा कर चुके हैं कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान संघर्ष को ‘‘सुलझाने में मदद की।’’
भारत ने लगातार यह स्पष्ट किया है कि पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम पर समझौता दोनों देशों की सेनाओं के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच प्रत्यक्ष बातचीत के जरिए हुआ था।
भारत ने सात मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। यह 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में था, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे। भारत और पाकिस्तान चार दिन तक चले ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद 10 मई को संघर्ष समाप्त करने पर राजी हुए।
read more; दिल्ली-एनसीआर में गंभीर वायु प्रदूषण के बीच एयर प्यूरीफायर की बिक्री बढ़ी
read more: सूर्यकुमार ने लय हासिल की लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ा