Husband made obscene video of teacher wife: सूरजपुर। सूरजपुर के विश्रामपुर इलाके में एक कलयुगी पति का अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें पति अपनी शिक्षिका पत्नी से दहेज में कार लेने के लिए उसका अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने का धमकी दे रहा था। इसके बाद पीड़ित पत्नी ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गई है।
सूरजपुर के विश्रामपुर इलाके में एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका ने आरोप लगाया है कि उसका पति उसे प्रताड़ित करता था और दहेज की मांग करता था। पीड़िती के अनुसार शादी के दूसरे दिन से ही उसके साथ मारपीट शुरू कर दी गई थी और उससे पैसे की मांग की जाने लगी थी। पीड़ित का आरोप है कि पिछले 8 महीने में लगभग उसने अपने पति को पांच लाख रुपए उसके अकाउंट में ट्रांसफर किया, लेकिन उसका मन इससे भी नहीं भरा और वह कार खरीदने के लिए 10 लाख की मांग कर रहा था।
read more: जागरूक जनप्रतिनिधि बनने के लिए प्रधानमंत्री मोदी हम सभी के प्रेरणास्रोत : मुख्यमंत्री आदित्यनाथ
Husband made Obscene Video of Teacher Wife: जब उसने मना कर दिया तो वह अपनी पत्नी का ही अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दे रहा था और इन सब में पीड़िता के पति के साथ ही उसकी सास और ससुर की भी सहभागी थे। इसके बाद पीड़िता शिक्षिका ने अपने पति शशांक वर्मा, ससुर सुरेश वर्मा और सास सीता वर्मा के खिलाफ विश्रामपुर थाने में शिकायत दर्ज कर दी है।
पीड़ित शिक्षिका की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पति, सास और ससुर के खिलाफ आईपीसी के कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है। शादी के समय पति-पत्नी एक दूसरे से सात जन्मों तक साथ निभाना का वादा करते हैं, ऐसे में अगर पति ही पत्नी का भक्षक बन जाए तो इसे क्या कहेंगे? निश्चित ही ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जरूरत है ताकि कोई कलयुगी पति आगे ऐसी हरकत करने की हिम्मत ना कर सके।