IAS Richa Prakash News: “कोसा, कांचा, कंचन.. वोट देही जन-जन”.. जांजगीर DRO ऋचा प्रकाश का मतदान के लिए वोटर्स को ‘नेवता’..
उन्होंने बताया कि लॉ एंड ऑर्डर के लिए सुरक्षा बल तैनात रहेगा। 16 नवंबर को मतदान दल रवाना होगा, इसे लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है।
जांजगीर-चाम्पा: जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवंबर को मतदान है। चुनाव की तैयारी को लेकर IBC24 ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी से खास बातचीत की। कलेक्टर ने मतदाताओं को नेवता भेजा है और कोसा, कांसा, कंचन, वोट देही जन-जन के सन्देश दिया है। उन्होंने बताया कि लॉ एंड ऑर्डर के लिए सुरक्षा बल तैनात रहेगा। 16 नवंबर को मतदान दल रवाना होगा, इसे लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि इस चुनाव में भी महिलाओं अधिकारियों को तैनात कर पिंक बूथ बनाया गया है।
Rajkumkar sahu IBC24 News

Facebook



