IBC24 Jnakarwaan in Pendra: नए जिले पेंड्रा की नई उम्मीदे, कौन बुनेगा यहाँ विकास का ताना बाना? देखें जनकारवां..

IBC24 Jnakarwaan in Pendra: नए जिले पेंड्रा की नई उम्मीदे, कौन बुनेगा यहाँ विकास का ताना बाना? देखें जनकारवां..

IBC24 Jnakarwaan in Pendra

Modified Date: July 14, 2023 / 01:07 am IST
Published Date: July 14, 2023 1:07 am IST

IBC24 Jnakarwaan in Pendra: पेंड्रा: छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव बदलाव का प्रतिबिम्ब होता है तो चुनाव विश्वास का भी प्रतीक होता है। यही वजह है कि जनता या कहे मतदाता हर दल और नेता को अपनी कसौटी पर परखता है। परख और परीक्षा का दौर ही चुनाव है। लेकिन सवाल ये है कि 2023 के आखिर में होने वाले लोकतंत्र की परीक्षा में जनता किसे अपनी कसौटी पर पास करेगी और किसे फेल? यही जानने आईबीसी24 का लोकप्रिय चुनावी मंचीय कार्यक्रम जनकारवां आपके लिए लेकर आया है यह चुनावी प्रीकवरेज। जनकारवाँ में हम जानेंगे मतदाता का मूड, हम देखेंगे जनप्रतिनिधि का रिपोर्ट कार्ड और जनता से करेंगे सीधा संवाद।

IBC24 JanKarwaan in Morena: भाजपा-कांग्रेस के बीच इस बार नजर आएगा कांटे का मुकाबला, क्या मामा के डबल इंजन की सरकार पर फिर नजर आएगा जनता का भरोसा? देखें जनकारवां..

जनता के सरोकार से जुड़ा यह कारवां आज आप पहुंचा है छत्तीसगढ़ के खूबसूरत जिले में से एक पेंड्रा। पेंड्रा जिसे अब गौरेला-पेंड्रा मरवाही के नाम से भी जाना जाता है। गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित है, और इसे जिला बनाने राजपत्र में प्रकाशन 3 जुलाई 1998 में ही हो गया था। गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 10 फरवरी 2020 को छत्तीसगढ़ के 28 वें जिले के रूप में अस्तित्व में आया।

 ⁠

हालांकि जितनी नई पहचान पेंड्रा की जिले के तौर पर है उतना ही पुराना इतिहास यहाँ की राजनीति का है। कुदरत की गोद में बसा पेंड्रा बड़े राजनीतिक उलटफेर और घटनाक्रम का गवाह हैं। (IBC24 Jnakarwaan in Pendra) पेंड्रा की धरती ने ही अजीत जोगी के तौर पर छत्तीसगढ़ जैसे नवोदित प्रदेश को पहला मुख्यमंत्री दिया था। अजीत जोगी मरवाही विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते थे। पेंड्रा मरवाही विधानसभा सीट के अंतर्गत ही आता है।

BC24 JanKarwaan in Rajnandgaon: क्या कांग्रेस तोड़ पायेगी पूर्व CM डॉ रमन का तिलिस्म? या भाजपा दोहराएगी जीत का इतिहास? जाने जनकारवाँ में..

इस तरह देखा जाएँ तो पेंड्रा सियासी लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण है और भौगोलिक रूप से भी। इस जिलेकी सीमा मध्यप्रदेश को छूती है। पेंड्रा नया जिला बनने से पहले न्यायधानी बिलासपुर जिले का हिस्सा हुआ करता था। इस जिले के पूर्व में जहां कोरबा स्थित है तो वही दूसरी तरफ कोरिया जिले की सीमा जेपीएम जिले से जुड़ी हुई है। ‘गौरेला-पेंड्रा-मरवाही’ में 225 गांव, 162 ग्राम पंचायत और तीन तहसील शामिल है। वहीं जनसंख्या की बात की जाए तो नए जिले की जनसंख्या चार लाख 74 हजार 327 हैं।

अब एक यहाँ के चुनावी इतिहास और उनके परिणामो पर

बता दे कि विधानसभा सीट छत्तीसगढ़ की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां 2020 में इंडियन नेशनल कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। 2020 में मरवाही (ST) विधानसभा सीट के लिए कुल 56।09 प्रतिशत वोट पड़े थे। (IBC24 Jnakarwaan in Pendra) 2020 में इंडियन नेशनल कांग्रेस से हरि बल्लभ शुक्ला ने भारतीय जनता पार्टी के सुरेंद्र धाकड रथखेडा को 38 वोटों के मार्जिन से हराया था।

2020 – By Election

डॉ केके ध्रुव कांग्रेस 83,561 56।09%
डॉ गंभीर सिंह भाजपा 45,364 30।45%

2018
अजित जोगी जेसीसी 74,041 50%
अर्चना पोर्टे भाजपा 27,579 18%

2013
अमित अजीत कांग्रेस 82,909 62%
समीरा पैकरा भाजपा 36,659 27%

2008
अजीत जोगी कांग्रेस 67,523 56%
ध्यान सिंह पोर्ते भाजपा 25,431 21%

2003
अजीत जोगी कांग्रेस 76,269 70%
नंद कुमार साय भाजपा 22,119 20%

<h3 style=”text-align: center;”>और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown