नवा छत्तीसगढ़ बिहान Quiz contest, कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने होनहार छात्रों को किया पुरस्कृत

जिले में नवा छत्तीसगढ़ बिहान Quiz contest का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

नवा छत्तीसगढ़ बिहान Quiz contest, कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने होनहार छात्रों को किया पुरस्कृत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: December 11, 2021 4:39 pm IST

गरियाबंद। IBC24 और छत्तीसगढ़ शासन के संयुक्त तत्वाधान में गरियाबंद जिले में नवा छत्तीसगढ़ बिहान Quiz contest का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

 ⁠

वहीं क्विज प्रतियोगिता कार्यक्रम में प्रथम और द्वितीय बालकों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं ने जिलाधीश के साथ सेल्फी लेकर सामूहिक फोटोग्राफ भी करवाया।

यह भी पढ़ें: देश में कोरोना के 7,992 नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या 93,277 हुई, 559 दिनों में सबसे कम

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय बालकों को पुरस्कृत किया साथ ही छात्र-छात्राओं ने जिलाधीश के साथ सेल्फी लेकर सामूहिक फोटोग्राफ भी करवाया।

यह भी पढ़ें:  ओमिक्रॉन का खतरा.. नाइजीरिया से इंदौर लौटे भाई-बहन मिले कोरोना पॉजिटिव

अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर विशेष अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन जिला शिक्षा अधिकारी खंडेकर के साथ ही अनेक अधिकारी एवं नागरिक उपस्थित रहे। अतिथियों ने IBC24 के प्रति आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें:  ऑस्ट्रेलिया ने जीता ब्रिस्बेन टेस्ट, इंग्लैंड को 9 विकेट से शिकस्त.. सीरीज में 1-0 की बढ़त


लेखक के बारे में