गंगाजल के मुद्दे पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का BJP पर बड़ा पलटवार, कहा- पीएम मोदी ने भी कहा था कि गंगा मैया ने मुझे बुलाया है…
अब PM और BJP को यह सब चीज बताना चाहिए और गंगाजल के मुद्दे पर राजनीति भाजपा को नहीं करना चाहिए।
Cg Minister Ravindra Choubey big statement
Ravindra Choubey Statement on Gangajal: रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों गंगाजल पर सियासी तकरार लगातार जारी है। विपक्षी भाजपा भूपेश सरकार पर लगातार ये आरोप लगा रही है कि प्रदेश में शराब बंदी करने का गंगाजल से कसम खाने के बावजूद सरकार अपने वादे से मुकर गई है। वहीं कांग्रेस का कहना है कि उन्होंने शराबबंदी के लिए कोई कसम नहीं खाई थी बल्कि कर्जमाफी के लिए खाई थी जो कि पूरा भी हो चुका है। इसी मुद्दे को लेकर दोनों सियासी दलों का आपस में आरोप-प्रत्यारोप जारी है।
Ravindra Choubey Statement on Gangajal: इसी बीच कृषि और पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे का भी इस मामले में अहम बयान आया है। उन्होंने अपने बयान में प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी ने कहा था गंगा मैया ने मुझे बुलाया है और कहा था कि महंगाई कम करूंगा, रोजगार दूंगा। पता नहीं यह असत्य प्रधानमंत्री क्यों बोले? अब PM और BJP को यह सब चीज बताना चाहिए और गंगाजल के मुद्दे पर राजनीति भाजपा को नहीं करना चाहिए।
read more : 2 सेकेंड बना मौत का कारण, हुआ दर्दनाक हादसा 4 की मौत 2 गंभीर रूप से घायल

Facebook



