PM आवास योजना को लेकर भूपेश सरकार को घेरने की तैयारी में BJP, 7 नवम्बर से मंडल स्तर पर प्रदर्शन करेगी आदिवासी मोर्चा
In preparation to surround the Bhupesh government regarding PM Awas Yojana
Bjp Aadivasi morcha on PM Awas Yojana
रायपुरः PM आवास योजना को लेकर छ्त्तीसगढ़ BJP आदिवासी मोर्चा, प्रदेश सरकार के खिलाफ 7 से लेकर 9 नवम्बर को मण्डल स्तर पर धरना , प्रदर्शन और आंदोलन करेगा। दरअसल PM आवास की किस्त नहीं मिलने पर बालोद जिले के गुरुर ब्लॉक के एक आदिवासी ने खुदकुशी कर ली थी जिसके बाद BJP आदिवासी मोर्चा ने इस मामले में पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपए मुआवजा और परिवार के सदस्य को नौकरी देने की मांग की है।
इस मुद्दे को लेकर अब कांग्रेस और BJP के बीच वार-पलटवार को दौर जारी है। BJP का कहना है कि कांग्रेस ने आदिवासियो के साथ किए वादों को पूरा नहीं किया है जबकि कांग्रेस का कहना है कि PM आवास योजना में 40% अंश प्रदेश सरकार को होता है लेकिन केंद्र से कोई मदद नहीं मिलने पर ये योजना अधर में अटकी हुई है।

Facebook



