फिल्म थैंक गॉड रिलीज होने से पहले घिरी विवादों में, कायस्थ समाज ने इस चीज को लेकर जताई आपत्ति
In the controversies before the release of the film Thank God, the Kayastha society objected to this thing
controversies before the release of the film Thank God: रायपुर :बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म थैंक गॉड रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिरती हुई नजर आ रही हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था। जिसमे अजय देवगन इंसानों के पापों का हिसाब करते नजर आ रहे है। बता दें कि यह फिल्म दिवाली पर रिलीज़ होने है। लेकिन रिलीज होने से पहले ही इस फिल्म को लेकर छत्तीसगढ़ के रायपुर में कायस्थ समाज के लोगों ने फिल्म को लेकर सिविल लाइन थाने में शिकायत की है।
यह भी पढ़े; Jhiram Ghati Naxal Attack : जीरम हत्याकांड ऊपर CM भूपेश बघेल के बयान | सुनव का कहिस…
कायस्थ समाज ने फिल्म को लेकर थाने में की शिकायत
controversies before the release of the film Thank God: समाज वालो का कहना है कि फिल्म में भगवान चित्रगुप्त के रुप का अश्लील प्रदर्शन दिखाया गया है। वही फिल्म के ट्रेलर में अर्धनग्न स्त्री के साथ चित्रगुप्त भगवान को डांस करते दिखाया गया। जिसको लेकर समाज के लोगों ने आपत्ति जताई है। वही इसके साथ ही फिल्म के रिलीज को रोकने और आपत्तिजनक दृश्य हटाने की मांग की गई है। इसके साथ ही कहा कि कार्रवाई नहीं होने पर पूरे देश में कायस्थ समाज प्रदर्शन आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
समाज ने की फिल्म से आपत्तिजनक दृश्य हटाने की मांग
controversies before the release of the film Thank God: इसके साथ ही आपको बता दें कि इस फिल्म में अजय देवगन के साथ एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में काम करते नजर आएंगे। थैंक गॉड एक आगामी बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन इंद्र कुमार द्वारा किया गया है।

Facebook



