CM Vishnudeo Sai: IIM में प्रशिक्षण के बाद एक्शन मोड में सीएम साय, किसानों कि हित में अफसरों को दिए ये निर्देश
CM Vishnudeo Sai: IIM में प्रशिक्षण के बाद एक्शन मोड में सीएम साय, किसानों कि हित में अफसरों को दिए ये निर्देश
CM Vishnu Deo Sai Meeting : Image Source- CM Vishnu Deo Sai X handle
रायपुर: CM Vishnudeo Sai IIM में प्रशिक्षण के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। इसी बीच सीएम साय ने किसानों के हित के लिए अफसरों को निर्देश दिए हैं। आगामी खरीफ सीजन को देखते हुए सीएम साय ने 15 जून तक बीच उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
CM Vishnudeo Sai सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री साय ने लिखा है कि ‘आगामी खरीफ सीजन के मद्देनजर 15 जून तक प्रदेश के सभी सोसायटियों में किसानों को उनकी डिमांड के अनुसार मानक स्तर के खाद-बीज की सरलता से उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए हैं, राज्य में खाद-बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। किसान साथियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, इस संबंध में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,
खरीफ सीजन में किसान भाईयों द्वारा डी.ए.पी. खाद की मांग ज्यादा की जाती है। इसको ध्यान में रखते हुए डी.ए.पी. खाद की मांग के अनुरूप सतत आपूर्ति पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं।’
आगामी खरीफ सीजन के मद्देनजर 15 जून तक प्रदेश के सभी सोसायटियों में किसानों को उनकी डिमांड के अनुसार मानक स्तर के खाद-बीज की सरलता से उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए हैं।
राज्य में खाद-बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। किसान साथियों को किसी भी…
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) June 3, 2024

Facebook



