Kedar Kashyap Statement : ‘भाजपा के नेताओं को सुरक्षा देने की दिशा में पहल की जाएगी’, मंत्री केदार कश्यप ने दिया बड़ा बयान
Kedar Kashyap Statement : मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि, पुलिस रिपोर्ट पर स्थानीय नेता को सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है।
Kedar Kashyap Statement
रायपुर : Kedar Kashyap Statement : पिछले कुछ समय से बस्तर में हालात बदले हैं। नक्सली जहां अब तक सीधे पुलिस पार्टी या फिर ग्रामीणों को निशाना बनाते थे तो वही विधानसभा चुनावों के बाद यहाँ स्थानीय नेताओं को नुकसान पहुंचाया जाने लगा हैं। खासकर भाजपा नेताओं की बस्तर में हत्याओं ने न सिर्फ प्रदेश की पुलिस बल्कि बस्तर, कांकेर, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर और दंतेवाड़ा जैसे माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में काम कर रहे भाजपा नेताओं को भी चिंता में डाल दिया हैं। नक्सली भाजपा नेताओं को सीधे निशाने पर ले रहे हैं।
भाजपा नेताओं ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र
Kedar Kashyap Statement : इन्ही खतरों को भांपते हुए बस्तर रेंज के 9 बीजेपी लीडर्स ने केंद्रीय गृहमंत्री को खत लिखा है। सभी नेताओं ने अपने लिए जेड श्रेणी की सुरक्षा की मांग की हैं। सभी ने लगातार हो रहे टॉरगेट को लेकर गहरी चिंता जाहिर की है। हालाँकि ये वो नेता हैं जिन्हे पहले से ही X श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त हैं लेकिन अब ये नेता केंद्रीय गृह मंत्रालय से समीक्षा और अपनी सुरक्षा में अपग्रेडेशन चाहते हैं।
केदार कश्यप ने कही ये बात
Kedar Kashyap Statement : वहीं अब इस मामले प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि, पुलिस रिपोर्ट पर स्थानीय नेता को सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है। जिनको और सुरक्षा की आवश्यकता है, जिन्हें सुरक्षा श्रेणी बढ़ाने की जरूरत है। उन्हें सुरक्षा देने की दिशा में पहल की जाएगी।

Facebook



