Reported By: Rajesh Raj
,Sagar Road Accident News/Image Credit: IBC24 File Photo
रायपुर: NHM Employee Latest News पिछले लंबे समय से अपनी मांग को लेकर हड़ताल कर रहे NHM कर्मचारियों को लेकर अब सरकार ने सख्त रुख अपना लिया है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी सीएमएचओ को पत्र लिखा है। जिसमें निर्देश दिया है।
NHM Employee Latest News जारी निर्देश के अनुसार, सभी हड़ताली कर्मचारियों को 16 सितंबर तक अपनी ड्यूटी जॉइन करने को कहा है। सरकार ने साफ कर दिया है कि जो कर्मचारी काम पर वापस नहीं लौटेंगे, उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर नई भर्ती की जाएगी।
इतना ही नहीं सरकार ने पत्र में ये भी कहा है कि हड़ताल पर अड़े कर्मचारी अगर ड्यूटी पर वापस नहीं लौटे तो उन्हें बर्खास्त उनकी जगह नई भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यानी जो लोग अब तक काम पर लौटने में हिचकिचा रहे थे, उनके लिए नौकरी खतरे में पड़ सकती है।
छत्तीसगढ़ एनएचएम स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा नियमितीकरण करने समय 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं। हड़ताल के 28वें दिन प्रदेश के 33 जिलों में एनएचएम कर्मचारियों के द्वारा मांगे पूरी नहीं होने से नाराज होकर इच्छा मृत्यु की मांग की जा रही है। जिसको लेकर प्रदेश के 33 जिलों में कर्मचारियों के द्वारा राज्यपाल के नाम ज्ञापन लिखकर तैयार कर लिया गया है और आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ की राजधानी में एक बड़ी रैली कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपने की तैयारी की गई है। अनिश्चित कालीन हड़ताल के 28 दिनो में कर्मचारियों के द्वारा तरह-तरह के प्रदर्शन कर सरकार को जगाने का प्रयास किया गया है। मगर सरकार इनकी और ध्यान नहीं दे रही है।
एक ओर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री उनकी पांच मांगों को पूरा करने की बात कह रहे हैं। मगर हड़ताल पर बैठे कर्मचारी मौखिक नहीं लिखित आश्वासन की मांग कर रहे हैं, जो कि अब तक इन्हें प्राप्त नहीं हो सका है, तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश के पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल के द्वारा नई भर्ती प्रक्रिया करने लोगों को मौका देने के बयान से एनएचएम कर्मचारियों खासा नाराजगी भी नजर आ रहे हैं।