CG Ki Baat: पत्र वॉर है जारी..निशाने पर अधिकारी! क्या अग्रवाल के पत्र के पीछे कोई सियासी दबाव की मंशा है? देखिए पूरी रिपोर्ट |

CG Ki Baat: पत्र वॉर है जारी..निशाने पर अधिकारी! क्या अग्रवाल के पत्र के पीछे कोई सियासी दबाव की मंशा है? देखिए पूरी रिपोर्ट

CG Ki Baat: पत्र वॉर है जारी..निशाने पर अधिकारी! क्या अग्रवाल के पत्र के पीछे कोई सियासी दबाव की मंशा है? देखिए पूरी रिपोर्ट

Edited By :  
Modified Date: May 16, 2025 / 11:18 PM IST
,
Published Date: May 16, 2025 11:18 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बृजमोहन अग्रवाल ने तीन महीने में CM साय को पांच पत्र लिखे
  • छत्तीसगढ़ी कलाकारों के भुगतान की मांग और अफसरों की अनदेखी पर सवाल
  • विपक्ष को सरकार पर हमला करने का नया मौका मिला

रायपुर: CG Ki Baat लोकतंत्र में अपनी बात कहने का, विरोध प्रकट करने का, मांग रखने का हक सभी को है लेकिन अगर ये मांग अपनी ही पार्टी की सरकार के मुखिया से, सार्वजनिक तौर पर पत्रों के जरिए की जाए तो? सवाल उठता है कि क्या संवाद का ये तरीका जरूरी है, क्या कोई सीधे बातचीत के बाकी पैनल कारगर नहीं हैं? जब-जब ऐसा हुआ विपक्ष ने सत्ता पक्ष को ये कहते हुए घेरा है कि बीजेपी में सबकुछ ठीक नहीं है, एक बार फिर प्रदेश में कांग्रेस का यही आरोप है सरकार पर। वजह है पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने CM साय को पांचवी बार पत्र लिखकर समस्या समाधान का आग्रह किया है।

Read More: Jabalpur Wedding Incident: शादी समारोह में युवक ने सरेआम लहराई बंदूक… महिला डांसरों से की अश्लील हरकत, वीडियो देख पुलिस भी हैरान

CG Ki Baat रायपुर सांसद, पूर्व मंत्री, वरिष्ठ बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने एक बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर एक और जनसमस्या के समधान का आग्रह किया है। अग्रवाल ने महीनों से रुके छत्तीसगढ़ी कलाकारों के जल्द से जल्द भुगतान का आग्रह किया, साथ ही कहा कि अधिकारी बहुत सी बातें सरकार को बताते नहीं हैं, जिससे समाधान नहीं होता। मुद्दा गंभीर इसीलिए है, क्योंकि बीजेपी सरकार सुशासन तिहार मना रही है। विकास के दावे की जमीनी हकीकत परखने और समस्याओं को दूर करने खुद CM साय, जनता के बीच चौपाल लगाकर समस्याओं का समाधान दे रहे हैं। अगर सबकुछ रफ्तार से हो रहा है तो फिर पूर्व मंत्री को पत्र क्यों लिखना पड़ रहा है। क्या सत्ता-संगठन में, मुख्यमंत्री और पूर्व मंत्री के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। सवाल को CM साय ने IBC24 से बातचीत में खारिज करते रहे हैं।

Read More: MCB News: विधायक रेणुका सिंह अपने विधानसभा में 10वीं-12वीं के 8 टॉपर्स को देंगी लैपटॉप, स्कूल के शिक्षकों को 11 हजार की प्रोत्साहन राशि 

जाहिर है बृजमोहन के पत्र से विपक्ष को सरकार के सुशासन तिहार और रफ्तार से विकास के दावे पर सवाल उठाने का एक और मौका मिल गया है। हालांकि बीजेपी इसे पार्टी में स्वस्थ्य लोकतंत्र वाली रूटीन प्रक्रिया बताने की पुरजोर कोशिश करती दिख रही है।

Read More: Monalisa Hot Pic: फ्लावर प्रिंटेड ड्रेस में मोनालिसा ने ढाया कहर, देखें खूबसूरत तस्वीरें 

वैसे ये पहली बार नहीं है, पूर्वमंत्री और मौजूदा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, CM साय को तीन महीने में पांच बार पत्र लिख चुके हैं। सवाल ये है कि क्या वाकई सरकार के भीतर संवादहीनता जैसे हालात हैं, क्या अग्रवाल के पत्र के पीछे कोई सियासी दबाव की मंशा है या फिर विपक्ष इसे बेवजह मुद्दा बनाकर सियासी स्कोप की तलाश में है?

बृजमोहन अग्रवाल के पत्र का मकसद क्या है?

बृजमोहन अग्रवाल के पत्र का मकसद जनता से जुड़ी समस्याओं को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाना है, जैसे कि छत्तीसगढ़ी कलाकारों का भुगतान।

क्या बृजमोहन अग्रवाल के पत्र से बीजेपी में मतभेद की बात सामने आ रही है?

बृजमोहन अग्रवाल के पत्र को लेकर विपक्ष जरूर सरकार में मतभेद का मुद्दा बना रहा है, लेकिन बीजेपी इसे आंतरिक संवाद और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बता रही है।

बृजमोहन अग्रवाल कितनी बार पत्र लिख चुके हैं?

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के पत्र की संख्या अब तीन महीनों में पांच हो चुकी है, जो अलग-अलग जनसमस्याओं से जुड़े रहे हैं।