अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धा में रायपुर के ईशान भटनागर ने जीता कांस्य, सीएम बघेल ने 5 लाख रुपए देने का किया ऐलान
Ishaan Bhatnagar of Raipur won bronze in international badminton competition
रायपुरः स्काटलैंड के वेल्स में आयोजित विक्टर वेल्स अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धा में रायपुर के ईशान भटनागर और केरल की तनिशा क्रेस्टो की जोड़ी ने मिश्रित युगल मुकाबले में सेमीफाइनल में जगह बना कर कांस्य पदक प्राप्त किया।
इशान की इस सफलता पर सीएम भूपेश ने ट्वीट कर बधाई दी है। उन्होनें लिखा है कि ईशान ने पदक जीतकर केवल छत्तीसगढ़ का ही नहीं बल्कि देश का नाम ऊंचा किया है। हम सब आप पर गर्व करते हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ईशान को सहयोग के रूप में 5 लाख रुपये सहायता राशि प्रदान करेगी।
ईशान ने पदक जीतकर केवल छत्तीसगढ़ का ही नहीं बल्कि देश का नाम ऊंचा किया है।
हम सब आप पर गर्व करते हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार ईशान को सहयोग के रूप में 5 लाख रुपये सहायता राशि प्रदान करेगी।
"खेलबो-जीतबो-गढ़बो नवा छत्तीसगढ़"https://t.co/32mbS880dU
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 7, 2021

Facebook



