प्रदेश के कई बड़े शहरों में IT की रेड, निशाने पर खनिज विभाग से जुड़े अधिकारी
प्रदेश में आज कई शहरों में आयकर विभाग के टीम ने छापेमार कार्रवाई की। इन सभी जगहों पर खजिन विभाग से जुड़े अधिकारी ही टारगेट में रहे। बिलासपुर में जहां रिटायर्ड माइनिंग अधिकारी एनके सूर के आवास में आईटी ने छापा मारा
It raid in chhattisgarh : बिलासपुर/अंबिकापुर/जगदलपुर। प्रदेश में आज कई शहरों में आयकर विभाग के टीम ने छापेमार कार्रवाई की। इन सभी जगहों पर खजिन विभाग से जुड़े अधिकारी ही टारगेट में रहे। बिलासपुर में जहां रिटायर्ड माइनिंग अधिकारी एनके सूर के आवास में आईटी ने छापा मारा । वहीं अंबिकापुर में सहायक खनिज अधिकारी बजरंग पैंकरा के घर पर आईटी की रेड हुई। इनके अलावा जगदलपुर में पदस्थ माइनिंग ऑफिसर एसएस नाग के घर पर छापेमार कार्रवाई हुई।
सबसे पहले सुबह खबर आयी कि जगदलपुर में इनकम टैक्स विभाग की रेड जगदलपुर में पदस्थ माइनिंग ऑफिसर एसएस नाग के घर पर पड़ी है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार कोरबा कोल घोटाले से उनके तार जुड़े हैं। एसएस नाग हाल ही में तबादले पर जगदलपुर आए हैं, जहां उनके किराए के मकान पर ही आयकर की टीम पहुंच गई। सूत्रों के अनुसार करीब 3 घंटों से जांच जारी है, हालाकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई।
read more: Gas Prices 2022 : मोदी सरकार उठाएगी बड़ा कदम, महंगी गैस कीमतों से जल्द मिलेगी राहत
उसके बाद दोपहर अंबिकापुर से आईटी रेड की खबर आयी जहां सहायक खनिज अधिकारी बजरंग पैंकरा के घर पर आईटी की रेड पड़ी, यहां भी बताया गया कि शासकीय आवास में सुबह से ही टीम कार्रवाई कर रही है। इस दौरान सीआरपीएफ के जवान बाहर तैनात बाहर किए गए थे, यहां मीडिया को जानकारी देने से अफसर बचते नजर आए। यहां पर कार्रवाई के दौरान करीब 6 अधिकारी और सीआरपीएफ के जवान मौके पर मौजूद रहे।
read more: यूं ही नहीं कहते ‘रश्मिका मंदाना’ को नेशनल क्रश! इन तस्वीरों में देखें दिलकश अदाएं
It raid in chhattisgarh : इसके बाद खबर आयी कि बिलासपुर में भी आईटी की 6 सदस्यीय टीम कार्रवाई करने पहुंची है, रिटायर्ड माइनिंग अधिकारी एनके सूर के ग्रीन पार्क कॉलोनी में स्थित आवास में रेड पड़ी। इस दौरान आईटी अधिकारियों ने तमाम दस्तावेजों की छानबीन की। बताया गया कि ये अधिकारी करीब 4 महीने पहले ही रिटायर हुए हैं जो कि जांजगीर जिले में पदस्थ थे।

Facebook



