CG News: जिला जेल में आई फ्लू ने दी दस्तक, 30 से ज्यादा कैदी प्रभावित, मचा हड़कंप
32 prisoners affected by flu in Janjgir District Jail जिला जेल में आई फ्लू ने दी दस्तक, 30 से ज्यादा कैदी प्रभावित, मचा हड़कंप
राजकुमार साहू, जांजगीर चांपा। जिला जेल में भी आई फ्लू ने दस्तक दे दी है और अभी 32 विचाराधीन बंदी आई फ्लू से पीड़ित हैं। जेल प्रशासन ने कैम्प लगाकर बंदियों का उपचार कराया है और दवा उपलब्ध कराई गई है। जिला जेल में अब तक 70 से ज्यादा बंदी को आई फ्लू हो चुका है। ऐसे में आई फ्लू से प्रभावित बंदियों को एक बैरक में रखा गया है, ताकि अन्य बंदियों में आई फ्लू को फैलने से रोका जा सके।
Read More: Marwahi Assembly closed today: आज मरवाही विधानसभा बंद, जानिए सर्वदलीय संघर्ष समिति ने क्यों लिया ये फैसला
जिला जेल के अधीक्षक डीडी डोन्डर ने बताया कि जेल में आने वाले नए बंदियों की वजह से आई फ्लू का इंफेक्शन बना हुआ है। आई फ्लू से पीड़ित सभी बंदियों का कैम्प लगाकर इलाज किया गया है। आपको बता दें, जिला जेल जांजगीर में 3 सौ से ज्यादा बंदी है, जो क्षमता से अधिक है। ऐसे में आई फ्लू का संक्रमण जिला जेल में बना हुआ है।

Facebook



