Accused arrested for uploading photos on social media claiming to be his wife
जांजगीर चांपा। जिले की बम्हनीडीह पुलिस ने महिला को पत्नी बताकर इंस्टाग्राम और फेसबुक में फोटो अपलोड करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। दरअसल, प्रार्थिया ने बम्हनीडीह थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी आशीष कुमार जैन उर्फ हैश जैन प्रार्थिया को पत्नी बताकर उसके फोटो को इंस्टाग्राम एवं फेसबुक में गाली गलौज कर अपलोड कर दिया।
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी आशीष कुमार जैन उर्फ हैश जैन के खिलाफ IPC की धारा 509(ख) के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया था. मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी की पतासाजी की जा रही थी, तभी आरोपी मध्य प्रदेश कटनी गांव निवासी आशीष कुमार जैन उर्फ़ हैश जैन को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। IBC24 से राजकुमार साहू की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: