जांजगीर-चांपा: CBSE Board Topper Khushi Dewangan: बलौदा क्षेत्र के पंतोरा गांव की होनहार छात्रा खुशी देवांगन ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश की टॉप टेन लिस्ट में 9वां स्थान हासिल किया है। कॉमर्स संकाय की छात्रा खुशी ने 500 में से 480 अंक प्राप्त कर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है।
Read More : CCS Meeting On Operation Sindoor: PM मोदी ने आज अचानक बुलाई CCS अहम बैठक, ऑपरेशन सिंदूर और सुरक्षा हालात की होगी समीक्षा
CBSE Board Topper Khushi Dewangan: खुशी की इस सफलता पर अकलतरा विधायक राघवेंद्र सिंह ने उनसे मुलाकात की और टैबलेट पीसी भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। विधायक ने छात्रा को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों की सफलता समाज के लिए प्रेरणा है।
Read More : BJP Tiranga Yatra In CG: ऑपरेशन सिंदूर की सफतला पर छत्तीसगढ़ में आज बीजेपी की तिरंगा यात्रा, CM विष्णुदेव साय होंगे शामिल
CBSE Board Topper Khushi Dewangan: खुशी का सपना है कि वह आगे चलकर चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बने। उनके इस सपने को साकार करने में उनके पिता जो बर्तन की छोटी दुकान चलाते हैं और पूरे परिवार ने कड़ी मेहनत और समर्पण से साथ दिया है। खुशी के परिवार में माता-पिता और चार बहनें हैं।
"खुशी देवांगन" कौन हैं और उन्होंने क्या उपलब्धि हासिल की है?
खुशी देवांगन पंतोरा गांव की छात्रा हैं, जिन्होंने छत्तीसगढ़ बोर्ड की 12वीं परीक्षा में 480/500 अंक लाकर राज्य में 9वां स्थान प्राप्त किया है।
"खुशी देवांगन का सपना" क्या है?
खुशी देवांगन का सपना है कि वह भविष्य में चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बनें और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें।
"खुशी देवांगन को पुरस्कार" किसने दिया?
अकलतरा विधायक राघवेंद्र सिंह ने खुशी से मिलकर उन्हें टैबलेट पीसी भेंट किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
"खुशी देवांगन की पढ़ाई" में परिवार का क्या योगदान रहा?
खुशी के पिता एक बर्तन दुकान चलाते हैं और कठिन हालात में भी परिवार ने समर्पण और मेहनत से उनका साथ दिया।
"छत्तीसगढ़ बोर्ड टॉपर्स 2025" में खुशी देवांगन का कौन सा स्थान है?
खुशी देवांगन ने प्रदेश की टॉप 10 लिस्ट में 9वां स्थान हासिल किया है।