CG Police Constable Dismissal Order: ख़त्म हुई पुलिस के आरक्षक की नौकरी.. SP ने किया सेवा से बर्खास्त, शामिल था इस वारदात में
एसपी विजय पांडेय ने जिले में अपनी ज्वाइनिंग के बाद एक माह के भीतर ही 5 से 6 आरक्षकों को सस्पेंड और बर्खास्त कर चुके हैं। एसपी की सख्ती से कार्रवाई करने के बाद हड़कम्प है।
CG Police Constable Dismissal Order || Image- IBC24 News FILE
- चोरी के तीन मामलों में पकड़े गए आरक्षक शशिकांत कश्यप को बर्खास्त किया गया।
- एसपी विजय पांडेय ने एक माह में 5-6 आरक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की।
- संगठित गिरोह की तरह चोरी करवाने वाले आरक्षक को जेल भेजा गया।
CG Police Constable Dismissal Order: जांजगीर-चाम्पा: जिले के SP विजय पांडेय ने आरक्षक शशिकांत कश्यप को बर्खास्त कर दिया है। दरअसल चोरी के 3 मामले में आरक्षक की गिरफ्तारी हुई थी। संगठित गिरोह की तरह आरक्षक, दुकानों से सामग्री चोरी करवाता था। 23 मई को 3 चोरी के मामले में आरक्षक की चाम्पा पुलिस ने गिरफ्तारी की थी। इसके बाद आरोपी आरक्षक और उसके साथियों को जेल भेज दिया गया था।
CG Police Constable Dismissal Order: इधर, अब एसपी विजय पांडेय ने सख्त कार्रवाई की है और आरक्षक शशिकांत कश्यप को बर्खास्त कर दिया है। आपको बता दें, एसपी विजय पांडेय ने जिले में अपनी ज्वाइनिंग के बाद एक माह के भीतर ही 5 से 6 आरक्षकों को सस्पेंड और बर्खास्त कर चुके हैं। एसपी की सख्ती से कार्रवाई करने के बाद हड़कम्प है।

Facebook



