CG Sundari Pooja Tandekar’s : राजनीति में किस्मत चमकाने उतरी छत्तीसगढ़ सुंदरी पूजा टांडेकर को लगा झटका, अब नहीं लड़ सकेंगी चुनाव, वजह जान फूट-फूटकर रोईं

राजनीति में किस्मत चमकाने उतरी छत्तीसगढ़ सुंदरी पूजा टांडेकर को लगा झटका..CG Sundari Pooja Tandekar's Nomination Canceled: Chhattisgarh

CG Sundari Pooja Tandekar’s : राजनीति में किस्मत चमकाने उतरी छत्तीसगढ़ सुंदरी पूजा टांडेकर को लगा झटका, अब नहीं लड़ सकेंगी चुनाव, वजह जान फूट-फूटकर रोईं

CG Sundari Pooja Tandekar's Nomination Canceled: Image Source: IBC24 customize


Reported By: Rajkumar Sahu,
Modified Date: January 31, 2025 / 07:40 am IST
Published Date: January 31, 2025 7:35 am IST

जांजगीर-चांपा : CG Sundari Pooja Tandekar’s छत्तीसगढ़ सुंदरी पूजा टांडेकर ने शिवसेना के उम्मीदवार के रूप में जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा था। हालांकि, एक अजीब घटना के कारण उनका नामांकन रद्द कर दिया गया। स्क्रूटनी के दौरान यह पाया गया कि पूजा की उम्र 25 वर्ष पूरी नहीं हुई थी। वह सिर्फ दो दिन कम थीं, और इस कारण उनका नामांकन रद्द कर दिया गया।  पूजा टांडेकर, जिन्हें मिस छत्तीसगढ़ के खिताब से सम्मानित किया गया है, इस निर्णय से बेहद दुखी हुईं। नामांकन रद्द होने के बाद पूजा की आंखों में आंसू थे और उन्होंने अपना दर्द खुले तौर पर व्यक्त किया।

Read More : Bhilai Car Blast Revealed : “मेरी पत्‍नी का बिल्‍डर से है अवैध संबंध”, इस शक में किया था बम ब्‍लास्‍ट, इंजिनियर पति ने रिमोट बम से उड़ाया कार

पूजा टांडेकर की उम्र और नामांकन का विवाद

CG Sundari Pooja Tandekar’s  मिस छत्तीसगढ़ के खिताब से सम्मानित पूजा टांडेकर उस समय 24 साल, 11 माह और 28 दिन की थीं, जबकि इस पद के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु सीमा 25 वर्ष थी। इस वजह से उनका नामांकन रद्द कर दिया गया। जब पूजा को यह जानकारी मिली, तो वह बेहद दुखी हो गईं और उनकी आंखों में आंसू थे। उन्होंने खुले तौर पर अपना दर्द व्यक्त किया।

 ⁠

शिवसेना को लगा बड़ा झटका

CG Sundari Pooja Tandekar’s  यह घटना शिवसेना के लिए एक बड़ा झटका साबित हुई, क्योंकि पूजा टांडेकर को पार्टी ने नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए एक मजबूत उम्मीदवार के रूप में पेश किया था। इस प्रकार का निर्णय पार्टी के लिए अप्रत्याशित था और इससे उनके चुनावी अभियान को झटका लगा।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।